Parliament Monsoon Session: पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादी मारे गए, राज्यसभा में बोले राजनाथ सिंह
Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र में दोनों सदनों में इस समय ऑपरेशन सिंदूर पर जोरदार बहस जारी है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, तो सरकार उनके सवालों का करारा जवाब दे रही है. मंगलवार को राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है.
By ArbindKumar Mishra | July 29, 2025 2:42 PM
Parliament Monsoon Session: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारे सुरक्षा बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या करने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट के तीन आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया है.” रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा सुनिश्चित करने में हमारी सेनाओं और अन्य सुरक्षा बलों की भूमिका की जितनी प्रशंसा की जाए कम है.
भारत आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता रखता है: रक्षा मंत्री
राज्यसभा में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करना और यह स्पष्ट संदेश देना था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता रखता है.”
ऑपरेशन सिंदूर को केवल वर्तमान संदर्भ में नहीं देखना चाहिए : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर को केवल वर्तमान के संदर्भ में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि भारत के भविष्य को आकार देने में इसकी भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है.”