Parliament Operation Sindoor Debate: ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए राज्यसभा एलओपी मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, सुरक्षा चूक की वजह से पहलगाम आतंकवादी हमला हुआ. इसके लिए जिम्मेदार कौन है? जो इसके लिए जिम्मेदार है, उस पर पीएम क्या एक्शन लेते हैं?
पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेते हुए गृह मंत्री को कुर्सी खाली करना चाहिए : खरगे
खरगे ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर सरकार पर हमला बोला और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा, गृह मंत्री शाह को कुर्सी खाली करना चाहिए.
ट्रंप के बयान की पीएम मोदी ने निंदा क्यों नहीं की?
मल्लिकार्जुन खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान का सीजफायर कराया. ट्रंप 29 बार सीजफायर पर बोल चुके हैं. ट्रंप ने ट्रेड की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया. अगर ट्रंप गलत बोल रहे हैं, तो पीएम मोदी ने उसके बयान की निंदा क्यों नहीं की.”
खरगे के सवाल का राजनाथ सिंह ने दिया जवाब
खरगे ने ट्रंप के दावे का मुद्दा उठाया, तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीच में उठकर जवाब दिया. राजनाथ सिंह ने बताया, भारत और पाकिस्तान सीजफायर को लेकर पीएम मोदी की ट्रंप से कोई बात नहीं हुई. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से बात की और सीजफायर का आग्रह किया. उसके बाद संघर्ष विराम हुआ.
हम पाकिस्तान की निंदा करते हैं और आप गले लगाते हैं : खरगे
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “पूरे देश और इस सदन के साथ, मैं (पहलगाम में) बर्बर हमले और पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को लगातार समर्थन की निंदा करता हूं. हमने पहले भी पाकिस्तान की निंदा की थी, हम आज भी उनकी निंदा करते हैं और अगर यह कल भी जारी रहा, तो हम उनकी निंदा करते रहेंगे. लेकिन यहां, हम उनकी निंदा करते हैं और आप उनके भोज में शामिल होते हैं और उन्हें गले लगाते हैं.”
पहलगाम घाटी मैंने अपनों को मरते देखा : खरगे
खरगे ने कहा, “मैं पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त करता हूं. मैं कहना चाहता हूं – मेहंदी वाले हाथों ने पति की लाश उठाई है, बेबस रोते बच्चों ने पापा की जान गंवई है, अश्रु भरे लाचार खादी बेबस नारी को देखा है, पहलगाम घाटी मैंने अपनों को मरते देखा है.”
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी