Parliament Session: प्रोटेम स्पीकर को लेकर लोकसभा में मच सकता है हंगामा
Parliament Session : आज से लोकसभा का सत्र शुरू हो रहा है. प्रोटेम स्पीकर को लेकर विपक्ष के नेता हंगामा कर सकते हैं. जानें सत्र में आज क्या-क्या होगा.
By Amitabh Kumar | June 24, 2024 7:25 AM
Parliament Session : अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है, जिसमें हंगामे के आसार हैं. बीजेपी नेता और सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को संसद के निचले सदन का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है जिसको लेकर लोकसभा में शोरगुल मच सकता है. जानकारी के अनुसार, सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए ‘इंडिया’ ब्लॉक के सांसद स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया ब्लॉक की पार्टियां इस बात से नाराज हैं कि परंपरा को तोड़कर 8 बार के कांग्रेस सांसद के. सुरेश की जगह 7 बार के बीजेपी सांसद भ्रातृहरि मेहताब को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है.
India bloc MPs will not sit on the Speaker's chair to assist the Protem Speaker during the oath-taking ceremony of MPs. Congress and India Bloc parties are upset with the fact that, tradition has been broken, 7-time BJP MP Bhratruhari Mehtab was made the Protem Speaker instead…
महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने की विपक्ष ने कड़ी आलोचना की है. इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा है कि महताब लगातार सात बार के लोकसभा में चुनकर आ रहे हैं. वहीं, सुरेश 1998 और 2004 में चुनाव हार गए थे, जिस कारण उनका मौजूदा कार्यकाल निचले सदन में लगातार चौथा कार्यकाल हुआ. इससे पहले, वह 1989, 1991, 1996 और 1999 में लोकसभा के लिए चुने गए थे.
आज क्या होगा लोकसभा में
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में महताब को लोकसभा के अस्थाई अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाएंगी.
इसके बाद महताब संसद भवन पहुंचेंगे. 11 बजे से लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी.
कार्यवाही की शुरुआत में, कुछ क्षणों के लिए मौन रखा जाएगा.
लोकसभा महासचिव निर्वाचित सदस्यों की सूची सदन के पटल पर रखेंगे.
महताब लोकसभा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन की सदस्यता की शपथ लेने का आग्रह करेंगे.
इसके बाद प्रोटेम स्पीकर, राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त अध्यक्षों की समिति को शपथ दिलाएंगे जो 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक सदन की कार्यवाही चलाने में उनकी सहायता करेगी.