मानसून सत्र में विपक्षी खेमे में बीजेपी करेगी सेंधमारी! 7 सांसदों के टूटने के आसार, मंत्री का दावा

Parliament Session: महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया है कि बीजेपी की लोकसभा में ताकत बढ़ेगी. 7 विपक्षी सांसद पार्टी के संपर्क में हैं, जिनमें अधिकतर शिवसेना (उद्धव गुट) से हैं. मानसून सत्र में बड़ी सियासी हलचल की संभावना जताई जा रही है.

By Shashank Baranwal | July 21, 2025 10:02 AM
an image

Parliament Session: लोकसभा में बीजेपी और मजबूत हो सकती है. पार्टी सांसदों की की संख्या बढ़ सकती है. ऐसा दावा महाराष्ट्र सरकार में जल संसाधन मंत्री गिरीश महान ने किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में संसद में बीजेपी की संख्या बल में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में यह माना जा रहा है कि मानसून सत्र में बीजेपी विपक्षी खेमे में बड़ी सेंधमारी कर सकती है.

बीजेपी के संपर्क में 7 सांसद

रविवार को मंत्री गिरीश महाजन सोलापुर जिले के पंढरपुर मंदिर में दर्शन करने गए थे. दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सांसदों की संख्या बढ़ जाएगी. 4 सांसद पहले से ही हमारे संपर्क में हैं. अब 3 और सांसदों के जुड़ने की संभावना है. ऐसे में कुल 7 सांसदों की संख्या बढ़ जाएगी. इनमें कई पार्टियों के सांसद शामिल हैं, लेकिन ज्यादा सांसद शिवसेना उद्धव गुट के हैं.

‘कम हो रहा ठाकरे ब्रांड का प्रभाव’

हाल ही में सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत के साथ एक इंटरव्यू में उद्धव ठाकरने के कहा था कि ठाकरे सिर्फ ब्रांड नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र, मराठी मानुस और हिन्दू गौरव की पहचान है. इस पर तंज कसते हुए मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि अब महाराष्ट्र में ठाकरे ब्रांड की प्रभाव पहले जैसा नहीं रह गया है. बाला साहेब ही असली शिवसेना के नेता थे. साल 2019 में उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस से हाथ मिलाते ही बाला साहेब के विचारों को तोड़ दिया था. अब ठाकरे ब्रांड का असरदार नहीं रह गया है.

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव पर साधा निशाना

रविवार को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी रोम के सम्राट नीरो का जिक्र करते हुए उद्धव पर तंज कसा है. उन्होंने बिना उद्धव का नाम लिए कहा कि जब लोक उनकी पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, तब भी वे जश्न मना रहे हैं. इस तरह का व्यवहार पहले कभी देखा नहीं था. जब रोम जल रहा था, नीरो बांसुरी बजा रहा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version