Parliament Session: अदाणी मामले पर राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, देखें Video
Parliament Session: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने अदाणी मामले को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया.
By ArbindKumar Mishra | December 9, 2024 5:33 PM
Parliament Session: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत सभी विपक्षी सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही संसद परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसदों ने हाथों पर तख्तियां लेकर अदाणी मामले को लेकर अपना विरोध दर्ज किया. इस विरोध प्रदर्शन में टीएमसी और एसपी के सांसद शामिल नहीं हुए.
संजय राउत बोले- सरकार अदाणी के लिए काम कर रही है
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा, “जब तक भाजपा सत्ता में है, तब तक अदाणी का मुद्दा उठाया जाएगा. सरकार अदाणी के लिए काम कर रही है, जनता के लिए नहीं. वे केवल अदाणी को लाभ पहुंचाना चाहते हैं. हम संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और संसद में भी अदाणी का मुद्दा उठाएंगे”.
विपक्ष के भारी हंगामे के कारण शुरू होते ही लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्षी सांसद प्रश्नकाल के दौरान अलग-अलग मुद्दे उठा रहे थे, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई और सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी.