ओवैसी ने लगाए नारे
मंगलवार को सदन में ओवैसी ने शपथ लेने के बाद जय भीम, जय तेलंगाना समेत जय फिलिस्तीन का नारा लगा दिया. ओवैसी ने अपनी शपथ इन शब्दों के साथ समाप्त की जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन. वहीं, ओवैसी के नारे पर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई है. वहीं मामले को लेकर सदन के प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि अगर ओवैसी ने कोई आपत्तिजनक बात कही है उसे कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा.
ओवैसी का नारा नियमों के खिलाफ- किशन रेड्डी
संसद में शपथ के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन औवेसी के शब्दों पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन औवेसी ने मंगलवार को जो नारा दिया है, वह बिल्कुल गलत है. यह सदन के नियमों के खिलाफ है. वह भारत में रहकर भारत माता की जय नहीं कहते. लोगों को समझना चाहिए कि वह देश में रहकर असंवैधानिक काम करते हैं.
संविधान में प्रावधान दिखाओ- ओवैसी
इधर, शपथ लेते समय अपने शब्दों पर एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है है कि हर कोई बहुत सारी बातें कह रहा है. मैंने सिर्फ जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन” कहा है. यह कैसे खिलाफ है. उन्होंने कहा कि अगर यह कहना गलत है तो संविधान में प्रावधान दिखाओ.
Also Read: सीएम अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, अभी जेल में ही रहेंगे दिल्ली के सीएम