Parliament Winter Session : मगरमच्छ के आंसू से किसानों का हित नहीं होगा, विपक्षी सांसदों पर भड़के धनखड़
Parliament Winter Session : कई दिनों तक कार्यवाही ठप्प रहने के बाद मंगलवार को राज्यसभा में सामान्य रूप से कामकाज शुरू हो सका. सदस्यों ने सार्वजनिक महत्व के मुद्दे उठाए. बुधवार की कार्यवाही का अपडेट जानें यहां.
By Amitabh Kumar | December 4, 2024 11:49 AM
Parliament Winter Session : संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही जारी है. राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा हुआ. मामले पर चर्चा करने से अध्यक्ष के इनकार पर विपक्ष ने विरोध जताया. इसपर अध्यक्ष धनखड़ ने कहा, ”मगरमच्छ के आंसुओं से किसानों का हित नहीं सधता. आप केवल इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं. आप समाधान नहीं चाहते हैं. किसान आपकी अंतिम प्राथमिकता है.”
लंबित रेलवे परियोजनाओं का मामला लोकसभा में उठा
लोकसभा में केरल में लंबित रेलवे परियोजनाओं के बारे में सांसद हिबी ईडन द्वारा सवाल पूछा गया. इसके जवाब में केंद्रीय रेल मंत्री ने सदन को बताया कि यह आंशिक रूप से राज्य की ओर से भूमि अधिग्रहण से संबंधित मुद्दों के कारण है. सांसद टी.आर. बालू चर्चा में शामिल होकर तमिलनाडु राज्य में लंबित कुछ परियोजनाओं की ओर इशारा करते नजर आए. उन्होंने कहा कि अधूरी रेलवे परियोजनाओं के लिए राज्य को अकेले जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया है.
कांग्रेस सांसद विजय वसंत ने कई बैंकों द्वारा शहरी क्षेत्रों में अपने ग्राहकों को कृषि ऋण जारी करने से इनकार करने पर चर्चा के लिए लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है.
Congress MP Vijay Vasanth gives adjournment motion notice in Lok Sabha to discuss "refusal by several banks to issue agricultural loans to their customers in urban areas." pic.twitter.com/i4w9N8etNh