दिल्ली से हैदराबाद के लिए टेक ऑफ करते समय की घटना
बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब फ्लाइट दिल्ली से हैदराबाद के लिए टेक ऑफ कर रही थी. स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि ये घटना 23 जनवरी को दिल्ली-हैदराबाद फ्लाइट में हुई है. दिल्ली में बोर्डिंग के दौरान एक यात्री ने अनुचित तरीके से व्यवहार किया और केबिन क्रू को परेशान किया.
केबिन क्रू ने पीआईसी और सुरक्षा कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी
इस तरह की घटना के बाद केबिन क्रू ने पीआईसी और सुरक्षा कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद एयरलाइन ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए यात्री और सहयात्री को सुरक्षा दल को सौंप दिया. हाल ही में फ्लाइट में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं और DGCA ने विमान कंपनियों को सख्ती बरतने और मामले को तुरंत रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है.
सामने आया एयरलाइन का बयान
बयान में कहा गया, ‘‘चालक दल ने पीआईसी (पायलट इन कमांड) और सुरक्षा कर्मचारियों को घटना के बारे सूचित किया. उक्त यात्री और उसके साथ यात्रा कर रहे एक सहयात्री को उतारकर सुरक्षा टीम को सौंप दिया गया.’’ नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह मामले को देख रहा है और उचित कार्रवाई करेगा.