भारतीय पासपोर्ट को मिली नई उड़ान, हेनले इंडेक्स में 8 स्थान की लगाई छलांग, 59 देश वीजा मुक्त, देखें लिस्ट

Passport Ranking: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत की रैंकिंग 85वें से बढ़कर 77वें स्थान पर पहुंच गई है. अब भारतीय पासपोर्ट धारकों को 59 देशों में वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा मिलती है. फिलीपींस और श्रीलंका नए जोड़े गए देश हैं.

By Shashank Baranwal | July 24, 2025 10:39 AM
an image

Passport Ranking: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है. भारत 8 स्थान ऊपर चढ़कर 85वें से 77वें स्थान पर पहुंच गया है. हालांकि, भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा-मुक्त सुविधा देने वाले देशों की संख्या मामूली रूप से बढ़कर 59 हो गई है. 2024 में यह संख्या 57 थी.

सिंगापुर बना सबसे ताकतवर पासपोर्ट

2025 इंडेक्स में सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली बना हुआ है, जो 193 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश प्रदान करता है. जापान और साउथ कोरिया संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जिनकी वीजा-मुक्त पहुंच 190 देशों तक है. तीसरे स्थान पर सात यूरोपीय देश (जैसे जर्मनी, फ्रांस, इटली) हैं, जिनकी पहुंच 189 देशों तक है.

अमेरिका और ब्रिटेन की रैंकिंग में गिरावट

मजबूत माने जाने वाले अमेरिका और ब्रिटेन की रैंकिंग में गिरावट आई है. अमेरिकी पासपोर्ट नौवें से दसवें स्थान पर आ गया है, जिसकी पहुंच अब 182 देशों तक सीमित रह गई है. वहीं, ब्रिटेन पांचवें से फिसलकर छठे स्थान पर पहुंच गया है.

59 देशों में वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा

भारत का पासपोर्ट 2025 की रैंकिंग के आधार पर 77वें स्थान पर पहुंच गया है. इसके अलावा, भारत अब कुल 59 देशों में वीजा मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा उपलब्ध है. पहले यह संख्या 57 थी. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रिपोर्ट रैंकिंग 2025 के बाद दो देश और जुड़ गए हैं, जिसमें फिलीपींस और श्रीलंका के नाम शामिल हैं.

भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा-मुक्त/वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा देने वाले देश

महाद्वीपदेशों के नाम
एशियाभूटान, कंबोडिया, इंडोनेशिया, ईरान, जॉर्डन, कज़ाकिस्तान, लाओस, मकाओ, मलेशिया, मालदीव, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, फिलीपींस, कतर, श्रीलंका, थाईलैंड, तिमोर लेस्ते, मॉरीशस
उत्तरी अमेरिकाबारबाडोस, ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह, डोमिनिका, ग्रेनेडा, हैती, जमैका, मोंटेसेराट, सेंट किट्स और नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस
अफ्रीकाअंगोला, बुरुंडी, केप वर्डे द्वीप समूह, कोमोरो द्वीप समूह, जिबूती, इथियोपिया, गिनी बिसाऊ, केन्या, मेडागास्कर, मोजाम्बिक, नामीबिया, रवांडा, सेनेगल, सेशेल्स, सिएरा लियोन, सोमालिया, तंजानिया, त्रिनिदाद और टोबैगो*, जिम्बाब्वे
ओशिआनियाकुक द्वीप समूह, फिजी, किरिबाती, मार्शल द्वीप, माइक्रोनेशिया, नियू, पलाऊ द्वीप समूह, समोआ, तुवालु, वानुअतु

क्या है हेनले पासपोर्ट इंडेक्स?

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स वैश्विक स्तर पर पासपोर्ट की रैंकिंग करता है. यह इस आधार पर तय होता है कि कोई पासपोर्ट धारक कितने देशों में बिना वीजा या वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा के साथ यात्रा कर सकता है. यह इंडेक्स अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) द्वारा प्रदान किए गए आंकड़ों पर आधारित होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version