Pastor Bajinder Singh: यौन उत्पीड़न मामले में पादरी बजिंदर सिंह दोषी करार, 1 अप्रैल को होगा सजा का ऐलान
Pastor Bajinder Singh: मोहाली कोर्ट ने 2018 के यौन उत्पीड़न मामले में पादरी बजिंदर सिंह को दोषी करार दिया है. 1 अप्रैल को उनकी सजा का ऐलान होगा.
By Pritish Sahay | March 29, 2025 12:34 AM
Pastor Bajinder Singh: पादरी बजिंदर सिंह को यौन उत्पीड़न मामले में मोहाली कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस मामले में कोर्ट 1 अप्रैल को सजा सुनाएगा. पादरी बजिंदर पर साल 2018 में एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसपर मोहाली कोर्ट ने शुक्रवार को आरोपी को दोषी करार दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बजिंदर सिंह पांच और आरोपियों के साथ मोहाली के पॉक्सो कोर्ट में पेश हुए थे. कोर्ट ने अन्य पांच आरोपियों को सबूतों के अभाव में छोड़ दिया है, जबकि बजिंदर सिंह को यौन उत्पीड़ने के मामले में दोषी करार दिया गया है.
Mohali court pronounces Pastor Bajinder Singh guilty in a 2018 sexual harassment case. Pronouncement of sentence on punishment on 1st April.
महिला का आरोप है कि बजिंदर सिंह ने उनका यौन उत्पीड़न किया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पादरी को गिरफ्तार भी किया था. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि बजिंदर उन्हें चर्च में अकेले बैठाता था. उसे फोन से गलत मौसेज भेजता था. पीड़िता ने पादरी पर गलत काम करने का भी आरोप लगाया था. महिला की शिकायत के बाद एसआईटी का गठन कर इस मामले की जांच की गई है.
बजिंदर का विवादों से हमेशा रहा है नाता
पादरी बजिंदर सिंह का विवादों से हमेशा नाता रहा है. बीते मंगलवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. उस वीडियो में विवादित पादरी एक महिला और शख्स के साथ मारपीट करता नजर आ रहा था. इस घटना के बाद पुलिस ने स्वयंभू ईसाई धर्म प्रचारक बजिंदर सिंह के खिलाफ मारपीट और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
‘बजिंदर हमेशा जेल में रहे’- पीड़िता
पादरी बजिंदर सिंह यौन उत्पीड़न मामले की पीड़िता का बयान सामने आया है. पीड़िता ने कहा है बजिंदर हमेशा जेल में ही रहे, क्योंकि जेल से बाहर आने के बाद भी वो वही अपराध करेगा. ऐसे में ‘मैं चाहती हूं कि वह हमेशा जेल में ही रहे.’ पीड़िता ने कहा कि आज बहुत सारी पीड़ितों की जीत हुई है. मैं डीजीपी से अनुरोध करती हूं कि वे हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करें, क्योंकि हम पर हमले की संभावना है.
#WATCH मोहाली, पंजाब: पादरी बजिंदर सिंह यौन उत्पीड़न मामले की पीड़िता ने कहा, "वह (बजिंदर) पागल है और जेल से बाहर आने के बाद भी वही अपराध करेगा, इसलिए मैं चाहती हूं कि वह हमेशा जेल में ही रहे… आज बहुत सारी लड़कियों (पीड़ितों) की जीत हुई है… मैं डीजीपी से अनुरोध करती हूं कि वे… pic.twitter.com/2BNiOynkCF