Viral Video: सफेद मयूर की सुंदरता से चिढ़ गया मोर, कर दी ऐसी हरकत, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि जंगल में एक जगह काफी संख्या में मोर जमा हुए हैं. जहां एक सफेद फोर अपने पूरे पंख फैलाकर घूम रहा है. उसकी सुंदरता वहां मौजूद दूसरे रंगीन मोर को शायद सहन नहीं हुई. उसने तेजी से दौड़कर सफेद मोर को टक्कर मार दी.
By Pritish Sahay | August 5, 2025 5:28 PM
Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बहुत सारे मोर एक जगह हैं. कुछ मोर रंगीन है तो कुछ सफेद. इसी दौरान एक सफेद रंग के मोर ने अपने पूरे पंख फैलाकर छटा बिखेरने लगा. उसकी सुंदरता देख दूसरे रंगीन मोर जल भुन गया. जलन में उसने ऐसा काम कर दिया कि सोशल मीडिया में वीडियो को देखकर हंसी आ जाएगी.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि जंगल में एक जगह काफी संख्या में मोर जमा हुए हैं. जहां एक सफेद फोर अपने पूरे पंख फैलाकर घूम रहा है. उसकी सुंदरता वहां मौजूद दूसरे रंगीन मोर को शायद सहन नहीं हुई. उसने तेजी से दौड़कर सफेद मोर को टक्कर मार दी. अचानक हुए हमले से सफेद मोर चौंक गया. उसने अपने खुले पंखों को वापस से समेट लिया. इसके बाद वो रंगीन मोर अपने पंख फैलाकर इधर-उधर घूमता नजर आया.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. इसे अब तक साढ़े 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘वास्तव में यह प्रतिस्पर्धी पुरुषों के बीच झगड़ा है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘ईर्ष्या हर जगह का हिस्सा है.’