बेंगलुरु में बुलडोजर से ऑफिस जा रहे लोगों का वीडियो वायरल, आनंद महिंद्रा ने लिखा मजेदार कैप्शन

उद्योगपति आनंद महिंद्रा जितने सफल बिजनेसमैन हैं, उतने अच्छे इंसान भी है. सोशल साइट पर भी वो काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ट्वीट भी औरों से काफी अलग होते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बेंगलुरु में भारी बारिश के बीच बाढ़ को बुलडोजर से पार करते कुछ लोगों की वीडियो शेयर की है.

By Pritish Sahay | September 6, 2022 9:40 PM
an image

उद्योगपति आनंद महिंद्रा जितने सफल बिजनेसमैन हैं, उतने अच्छे इंसान भी है. सोशल साइट पर भी वो काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ट्वीट भी औरों से काफी अलग होते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बेंगलुरु में भारी बारिश के बीच बाढ़ को बुलडोजर से पार करते कुछ लोगों की वीडियो शेयर की है.

आनंद महिंद्रा ने मंगलवार यानी आज एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कुछ लोगों को बुलडोजर पर चढ़कर बाढ़ को पार करते दिखाया गया है.

आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिखाया गया है कि एक बुलडोजर पर सवार होकर कई लोग बाढ़ के रास्ते को पार कर रहे हैं.

बुलडोजर पर सवार लोग कुछ लोग हाथों में बैग लिए हुए है, जिससे जाहिर होता है कि ये किसी कंपनी के कर्मचारी है. जो शायद ऑफिस जा रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने एक कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है जहां चाह वहां राह.

बता दें, बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बाढ़ आने के जिंदगी ठहर सी गई है. ऑफिस जाने के लिए लोग नाव और ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version