मुख्य बातें
Petrol/Diesel Price, rahul gandhi campaign, congress protest LIVE: एक दिन की राहत के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. आज तेल की कीमतों को लेकर कांग्रेस राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों से कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है. आपको बता दें कि आज कांग्रेस पार्टी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इस बीच जिला के प्रमुखों को ज्ञापन सौंपने की भी बात कही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. पढ़ें लाइव अपडेट
लाइव अपडेट
तेंलगाना में प्रदर्शन
हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तेल की कीमतों में लगी आग के खिलाफ सड़क पर उतरे.
Tweet
तांगे पर नजर आए दिल्ली कांग्रेस प्रमुख
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का दिल्ली में प्रदर्शन जारी है.नेता और कार्यकर्ता सब अलग-अलग अंदाज में प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां एक ओर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया अनिल कुमार चौधरी तांगे पर नजर आए तो कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी में पहुंचकर विरोध जताया.
Tweet
पटना में बैलगाड़ी से प्रदर्शन
बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी और घोड़ागाड़ी लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
Tweet
आज फिर बढ़े तेल के दाम
बता दें कि आज दिल्ली में पेट्रोल 5 पैसे बढ़कर 80.43 रुपए और डीजल 13 पैसे बढ़कर 80.53 रुपये हो गया. दिल्ली में डीजल पेट्रोल से 10 पैसे महंगा है. पिछले 23 दिनों में पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.आपको बता दें कि एक तरफ पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, दूसरी ओर राज्य सरकारों की ओर से भी जो वैट लगाया जाता है उसका भी इसपर असर पड़ रहा है. बीते दिनों भाजपा की ओर से पलटवार भी किया गया था कि दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के पीछे राज्य सरकार द्वारा लगाया गया वैट है.
हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ता
कोरोना संकट के बीच पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आज कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे थे, तो दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.
Tweet
कांग्रेस का दिल्ली-एनसीआर में प्रदर्शन
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू हो गया है. सोमवार सुबह इंद्रप्रस्थ कॉलेज के पास प्रदर्शन कर रहे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और बसों में भरकर उन्हें नजदीक के थाने में ले जाया जा रहा है
Tweet
राहुल गांधी ने लॉन्च किया ये कैंपेन
कच्चे तेलों के दाम में जारी बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने एक कैंपेन शुरू किया है. राहुल ने लोगों से #SpeakUpAgainstFuelHike से जुड़ने और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बोलने की अपील की है.
Tweet
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी