पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी बोले- विकसित देशों के मुकाबले भारत में कम बढ़ी पेट्रोल और डीजल के दाम

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अधिकांश विकसित देशों में पेट्रोल और डीजल के दाम तेजी से बढ़े हैं. 21 जुलाई से 22 अगस्त के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगभग 40 फीसदी की वृद्धि देखी गई है.

By Piyush Pandey | September 10, 2022 12:00 PM
an image

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि विकसित देशों में पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. वहीं, भारत में ईंधन की कीमतों में 2.12 फीसदी की कमी आई है. वहीं, भारत में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में केवल 71 फीसदी की वृद्धि हुई है.

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अधिकांश विकसित देशों में पेट्रोल और डीजल के दाम तेजी से बढ़े हैं. 21 जुलाई से 22 अगस्त के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगभग 40 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत ने कीमतों पर नियंत्रण जारी रखा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज देश में 2.12 फीसदी तक कमी आई है.

गैस की कीमतों पर उन्होंने कहा कि विकसित देशों के सभी प्रमुख व्यापारिक केंद्रों की गैस की कीमतों में भारी वृद्धि देखी गई है. उन्होने कहा, अमेरिका के हेनरी हब में 140 फीसदी तक वृद्धि देखी गई है. यूके के जेकेएम मार्कर में 275 प्रतिशत और एनबीपी में 281 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. जबकि भारत में गैस की कीमतों में 71 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

Also Read: Petrol-Diesel Price Today: डीजल और पेट्रोल का रेट जारी, जानिए अपने शहर का अपडेट Price

इससे पहेल, पेट्रोलियम मंत्री ने भाजपा शासित राज्यों और केरल और तमिलनाडु जैसे विपक्ष शासित राज्यों में ईंधन की कीमतों में अंतर को लेकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के मार्ग के चयन पर कांग्रेस पर हमला बोला था. पुरी ने ट्वीट किया, कांग्रेस ऐसे राज्यों में जाने से पहले भाजपा शासित राज्यों का उदाहरण ले सकते हैं, जिन्होंने ईंधन की कीमतों में कटौती करने को लेकर आंखें मूंद ली हैं. उदाहरण के तौर पर, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर में कम से कम 14.5 रुपये प्रति लीटर का फर्क है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version