ऑनलाइन कक्षा के लिए केंद्र सरकार बच्चों को मुफ्त उपलब्ध करा रही है लैपटॉप, जानें इस वायरल दावे की सच्चाई
PIB Fact Check : कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे देश में स्कूल बंद हैं और बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में यह खबर वायरल है कि सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप (free laptops) प्रदान कर रही है. वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हो इसलिए सरकार ने यह फैसला किया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2020 5:38 PM
PIB Fact Check : कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे देश में स्कूल बंद हैं और बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में यह खबर वायरल है कि सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान कर रही है. वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हो इसलिए सरकार ने यह फैसला किया है. इस वायरल मैसेज में यह एक लिंक शेयर किया गया है जिसके जरिये छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना है.
पीआईबी फैक्ट चेक में इस वायरल खबर की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की गयी, इस फैक्टचेक में यह खुलासा हुआ कि केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. यह खबर गलत है. पीआईबी ने लोगों से यह आग्रह किया है कि वे ऐसे किसी लिंक पर अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें.
दावा: एक #WhatsApp मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ऑनलाइन शिक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान कर रही है।#PIBFactCheck : यह दावा #फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। ऐसे किसी फ़र्ज़ी लिंक या वेबसाइट पर निजी जानकारी साझा न करें। pic.twitter.com/uMdMRbX7EJ
कुछ दिनों पहले पीआईबी ने एक फैक्टचेक में यह पता लगाया था कि एक वायरल वीडियो में किया जा रहा यह दावा गलत है कि कोरोना वैक्सीन इंसानों का डीएनए बदल देगा. पीआईबी सोशल मीडिया में प्रचारित खबरों की सच्चाई से लोगों को रूबरू कराने के लिए लगातार फैक्टचेक कर रहा है ताकि भ्रामक सूचना से लोग बचें रहें.