PIB Fact Check : UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा की अधिकतम आयु 32 वर्ष से घटाकर 26 किया
PIB Fact Check: यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा की अधिकतम उम्र 32 वर्ष से घटाकर 26 वर्ष की जा रही है, यह नयी व्यवस्था सिर्फ सामान्य वर्ग (general category) के लोगों पर लागू होगी. यह खबर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके कारण यूपीएससी की परीक्षा देने वाले और खासकर ऐसे अभ्यर्थी जिनकी उम्र सीमा समाप्त होने वाली है, उनमें भ्रम फैल रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2020 3:32 PM
PIB Fact Check: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की अधिकतम उम्र 32 वर्ष से घटाकर 26 वर्ष की जा रही है, यह नयी व्यवस्था सिर्फ सामान्य वर्ग के लोगों पर लागू होगी. यह खबर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके कारण यूपीएससी की परीक्षा देने वाले और खासकर ऐसे अभ्यर्थी जिनकी उम्र सीमा समाप्त होने वाली है, उनमें भ्रम फैल रहा है.
इस खबर की सच्चाई को पीआईबी ने फैक्ट चेक के जरिये बताया है. पीआईबी ने ट्वीट किया है – एक न्यूज़ आर्टिकल में यह दावा किया जा रहा कि सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए यूपीएससी सिविल परीक्षा देने की अधिकतम उम्र 32 वर्ष से घटकर 26 वर्ष होने जा रही है. जबकि यह दावा फर्जी है. यूपीएससी द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
सोशल मीडिया के दौर में फेक न्यूज की भरमार है, यही कारण है कि पीआईबी फैक्ट चेक के जरिये उन खबरों का खंडन किया जा रहा है, जो तेजी से वायरल हो जाते हैं जबकि वे फेक न्यूज होते हैं. लेकिन उन्हें पढ़कर आम लोग भ्रमित होते हैं. खासकर सरकारी योजनाओं और घोषणाओं को लेकर फेक न्यूज प्रचारित किया जाता है.