Piyush Goyal: फसलों पर मिलने वाली न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी देने के मामले पर राजनीति जारी है. कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर इस न्यूनतम समर्थन मूल्य काे कानूनी देने की मांग का समर्थन किया था. वहीं बजट पर चर्चा के दौरान बोलते हुए भी राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी देने का वादा पूरा किया जायेगा. राहुल गांधी के बयान पर सरकार की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस इस मामले में किसानों को गुमराह कर रही है. सरकार हमेशा प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार रहती है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि किसानों के लिए सरकार का दरवाजा हमेशा खुला हुआ है. सरकार किसानों की हर मांग पर विचार करने के लिए तैयार है और इसके लिए संवाद होना चाहिए. हम चाहते हैं कि किसान बातचीत के लिए खुले मन से आगे आयें. हालांकि पीयूष गोयल ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में प्रदर्शन कर रहे किसानों की संख्या काफी कम है, जबकि देश के 14 करोड़ किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं. अगर देश के किसान हमारे साथ नहीं होते तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज नहीं हो पाते. आज देश के दक्षिण, पश्चिम, पूरब से लेकर उत्तर तक भाजपा मौजूद है और यह देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है.
संबंधित खबर
और खबरें