बंदूक की नोक पर डील नहीं करता भारत, अमेरिका के टैरिफ पर पीयूष गोयल का बयान

Piyush Goyal Statement: शुक्रवार को भारत के केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने टैरिफ के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि भारत बंदूक की नोक पर डील नहीं करता है. जब तक सही समय नहीं आएगा, तब तक भारत द्वारा किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं की जाएगी. हमारे लिए देश और जनता का हित सबसे पहले है.

By Neha Kumari | April 12, 2025 10:27 AM
an image

Piyush Goyal Statement: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से दुनिया भर में ट्रेड वॉर छिड़ गया है. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत अन्य 75 देशों को टैरिफ से 90 दिनों की राहत दी है. डोनाल्ड ट्रंप की इस घोषणा के बाद भारत के केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का एक बयान सामने आया. 11 अप्रैल को मीडिया से बात करते हुए पीयूष गोयल ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा है कि भारत बंदूक की नोक पर किसी भी देश के साथ डील नहीं करता है. उन्होंने यह साफ कर दिया है कि सरकार के लिए भारत का हित सबसे पहले है. किसी भी तरह के दबाव में आकर उनके द्वारा बातचीत नहीं की जाएगी.

पीयूष गोयल का बयान

दिल्ली में चल रहे इटली और भारत व्यापार, विज्ञान और टेक्नोलॉजी फोरम के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए पीयूष गोयल ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि हम बंदूक की नोक पर डील नहीं करते हैं. सही समय बातचीत में तेजी लाने में मदद करता है. लेकिन जब तक हम अपने देश और जनता के हितों की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम नहीं हो जाते हैं, तब तक हम किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करते हैं. केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि भारत की अमेरिका समेत विश्व स्तर पर कई देशों के साथ व्यापार संबंधी बातचीत हो रही है. गोयल ने यह भी कहा कि जो भी बातचीत चल रही है या आगे होगी, वह भारत फर्स्ट की भावना के साथ होगी. पीयूष गोयल का यह बयान तब आया जब डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों को तीन महीने के लिए टैरिफ में राहत देने की घोषणा की.

तीन महीने बाद फिर से लागू होगा टैरिफ

अमेरिका द्वारा भारत पर 2 अप्रैल को 26% रिसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया था. लेकिन शुक्रवार के दिन डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि वह चीन को छोड़कर भारत समेत 75 देशों को टैरिफ में राहत देगा. यह राहत 90 दिनों के लिए दी जाएगी. इस दौरान 2 अप्रैल से पहले देशों पर लगाए गए टैरिफ शुल्क लागू रहेगा. इस घोषणा के बाद अब इन देशों पर 9 जुलाई से फिर से ये नए टैरिफ शुल्क लागू हो जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप के इस एलान के बाद ही पीयूष गोयल का यह बयान सामने आया.

यह भी पढ़े: पुलिस सर! नीले ड्राम में लाश रखी है… बच्ची ने बताया कुछ ऐसा की फट जाएगा कलेजा |Dead Body In Blue Drum

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version