Plane Crash Video: गुजरात अमरेली में विमान हादसे पर फायर ऑफिसर एचसी गढ़वी ने कहा, “हमें दोपहर करीब 12:52 बजे विमान दुर्घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची. हमने आग पर काबू पा लिया. विमान के पायलट को अंदर देखा गया. पायलट को अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई.”
विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का था प्रशिक्षण विमान
डिप्टी एसपी चिराग देसाई ने बताया, “अमरेली स्थित विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का एक प्रशिक्षण विमान आज शास्त्री नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान को अनिकेत महाजन उड़ा रहे थे, जिनकी दुर्घटना में मौत हो गई.”
#WATCH | Amreli, Gujarat: A pilot died in a training aircraft crash in the Shastri Nagar area. pic.twitter.com/g6GvBE6L6w
— ANI (@ANI) April 22, 2025
विमान पहले पेड़ पर गिरा
विमान पहले एक पेड़ पर गिरा और उसके बाद एक खाली जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अमरेली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय खरात ने बताया कि अमरेली शहर के गिरिया रोड इलाके में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अज्ञात कारणों से एक विमान एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे प्रशिक्षु पायलट की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि विमान में पायलट अकेले थे और विमान ने अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. खरात ने बताया कि शास्त्री नगर इलाके के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और वह लपटों में घिर गया.
आकस्मिक मौत का मामला दर्ज
एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अग्निशमन अधिकारी एससी गढ़वी ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय अग्निशमन विभाग की चार टीमें शास्त्रीनगर पहुंचीं. उन्होंने कहा, “हालांकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन इसमें कोई अन्य व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, क्योंकि यह पहले एक पेड़ पर गिरा और फिर खाली जमीन पर गिरा. हमारी टीमों ने आग पर काबू पा लिया.”
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी