Plane Crash Video: राजस्थान के चुरू में Air Force का जगुआर प्लेन क्रैश, दोनों पायलट की मौत, देखें वीडियो

Plane Crash Video: भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान बुधवार दोपहर राजस्थान के चुरू जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.. फाइटर प्लेन दो सीटों वाला था, जो सूरतगढ़ एयरबेस से दो पायलटों के साथ उड़ान भरी थी.

By ArbindKumar Mishra | July 9, 2025 3:45 PM
an image

Plane Crash Video: चुरू विमान हादसे पर राजलदेसर के थानाधिकारी कमलेश ने बताया कि विमान दोपहर करीब 1.25 बजे भाणुदा गांव के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई. दुर्घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें विमान का जलता हुआ मलबा मिला. रतनगढ़ के वृत्ताधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि राजलदेसर और रतनगढ़ पुलिस थानाकर्मी, दमकल विभाग और एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

दोनों पायलट की मौत

प्लेन हादसे पर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने ट्वीट किया, “आईएएफ का जगुआर ट्रेनर विमान आज राजस्थान के चुरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में दोनों पायलट की मौत हो गई. भारतीय वायुसेना की ओर से कहा गया, जानमाल के नुकसान पर गहरा दुःख है और वह इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है. किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है.”

क्रैश होने के बाद कई टुकड़ों पर बंटा विमान

वायुसेना का जगुआर प्लेन क्रैश होने के बाद कई टूकड़ों में बंट गया. दुर्घटनास्थल के आसपास विमान के टुकड़े भी बिखरे हुए देखे गए.

इस साल वायुसेना का तीसरा प्लेन हादसा

इस साल अब तक वायुसेना के तीन प्लेन क्रैश हो चुके हैं. तीन महीने पहले अप्रैल में एक घटना हुई थी, जब भारतीय वायु सेना ( आईएएफ ) का दो सीटों वाला जगुआर विमान जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भरने के तुरंत बाद रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें पायलट सिद्धार्थ यादव की दुखद मृत्यु हो गई थी, जबकि दूसरा पायलट भी इस घटना में घायल हो गया था. इससे पहले, 7 मार्च को हरियाणा के अंबाला के पास एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था , जिसमें पायलट सुरक्षित बच गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version