नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने पीएम रिलीफ फंड का नाम बदलकर पीएम केयर्स फंड कर दिया है. सरकार ने इसको लेकर गैजेट भी जारी कर दिया है. अब से पीएम रिलीफ फंड पीएम केयर्स फंड के नाम से जाना जायेगा.
Also Read: ‘दिल्ली से योजना बनाकर कोरोना से जंग नहीं जीत सकते’ राहुल का केंद्र सरकार पर निशाना
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पीएम केयर्स फंड में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के फंड को भी जमा करने की अनुमति रहेगा. बताया जा रहा है कि 2013 के पीएम रिलीफ फंड के कुछ भागों को संशोधन कर पीएम केयर्स फंड बनाया गया है.
3100 करोड़ खर्च- इसी महीने प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम केयर फंड से 3100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पीएमओ ने बताया कि इनमें 2000 करोड़ रुपये वेंटिलेटर खरीदने में और 1000 करोड़ रुपये प्रवासी मजदूरों पर खर्च किये जायेंगे.
Also Read: PM CARES Fund से 3100 करोड़ रुपये जारी, जानिए Coronavirus संकट में कहां होगा इसका इस्तेमाल
ऑडिट की मांग– बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना से लड़ने के लिए बनें पीएम केयर फंड के पारदर्शिता पर सवाल उठा चुके हैं. राहुल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पीएम केयर फंड का ऑडिट होना चाहिए. सरकार को चाहिए कि वो पीएम केयर फंड का ऑडिट कर बताये कि किसने पैसे दिये और वो कहां खर्च हुआ?
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति दे चुके हैं एक महीने का वेतन- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय केयर फंड में एक महीने का वेतन जमा करा चुके हैं. राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया था कि राष्ट्रपति कोविंद राष्ट्र को कोविड-19 के इस संकट से उबरने में मदद करने के लिए पीएम केयर्स में एक महीने की अपनी तनख्वाह देने का वादा करते हैं. ट्वीट में कहा गया है, वह सभी नागरिकों से कोविड-19 को पराजित करने में मदद करने के लिए पीएम केयर्स में उदारता से दान करने की अपील करते हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी