PM Modi US Visit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी में विलमिंगटन में आयोजित ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) देशों के प्रमुखों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचे. मोदी के संबोधन से पहले भारतीय समुदाय के लोगों में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिला. लोग कार्यक्रम स्थल में ढोल-ताशा बचाकर खुशी मना रहे हैं.
भारतीय समुदाय को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कहा- मैं मिलने के लिए उत्सुक हूं
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, डेलावेयर में कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद न्यूयॉर्क पहुंचा. शहर में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी समुदाय के साथ भाग लेने और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं. मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. वह न्यूयॉर्क में 22 सितंबर को ‘लॉन्ग आइलैंड’ में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और अगले दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कृत्रिम मेधा, ‘क्वांटम कंप्यूटिंग’ और ‘सेमीकंडक्टर’ के क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे.
#WATCH | US | Members of the Indian diaspora belonging to Tamil Nadu play the traditional musical instrument 'Parai', at Nassau Coliseum in New York, Long Island, ahead of PM Modi's address to the diaspora around noon local time pic.twitter.com/S06nTKgUjm
— ANI (@ANI) September 22, 2024
पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं भारतीय समुदाय के लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत के समयानुसार रात 9:30 बजे मोदी एंड यूएस नामक एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. जिसमें भारतीय समुदाय के लोग शामिल रहेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने आये लोगों ने ढोल ताशा बचाकर अपनी खुशी जताई. कार्यक्रम स्थल में एक ग्रुप ने मल्लखंब का प्रदर्शन भी किया. ढोल-ताशा बजाकर खुशी मनाती एक महिला ने कहा, हम बहुत उत्साहित हैं (कि प्रधानमंत्री मोदी यहां आ रहे हैं). हमें आमतौर पर उन्हें देखने का मौका नहीं मिलता, लेकिन कम से कम दूर से ही सही मैं उन्हें देखने के लिए उत्सुक हूं. हम महाराष्ट्र से आने वाले इस लोक संगीत की संस्कृति को जीवित रखते हुए अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी