Monsoon Session: आज सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. विपक्ष कई अहम मुद्दों पर सरकार को घेरने के मूड में नजर आ रहा है. सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मानसून नवीनता और सृजन का प्रतीक है. यह सत्र राष्ट्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा.
ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया. पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का लोहा माना है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया गया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत, आतंकवादियों के आकाओं के घरों को 22 मिनट के भीतर जमींदोज कर दिया गया.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह मानसून सत्र एक विजयोत्सव है। पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का रूप देखा है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के आकाओं के घरों को 22 मिनट के भीतर… pic.twitter.com/s9IjPUa40h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
मेड इंडिया हथियारों के प्रति दुनिया आकर्षित
पीएम मोदी ने कहा कि मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति के इस नए रूप की ओर दुनिया बहुत आकर्षित हुई है. इन दिनों, जब भी मैं दुनिया के लोगों से मिलता हूँ, तो भारत द्वारा बनाए जा रहे मेड इन इंडिया हथियारों के प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है.
कई जिले नक्सलवाद से मुक्त-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारे सुरक्षा बल एक नए आत्मविश्वास और नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं. आज कई जिले नक्सलवाद से मुक्त हैं. हमें गर्व है कि भारतीय संविधान नक्सलवाद के विरुद्ध विजयी हो रहा है. ‘लाल गलियारे’ ‘हरित विकास क्षेत्रों’ में बदल रहे हैं.
25 करोड़ लोग गरीबी से आए बाहर
2014 से पहले देश में एक समय ऐसा भी था जब मुद्रास्फीति की दर दहाई अंक में थी. आज यह दर घटकर करीब दो प्रतिशत रह गई है, जिससे देश के आम लोगों के जीवन में राहत और सुविधा आई है. 25 करोड़ गरीब लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं, जिसकी सराहना दुनिया की कई संस्थाएँ कर रही हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी