PM Modi Address Nation: ‘भारत पर आतंकी हमले हुए, तो देंगे मुंहतोड़ जवाब’, पीएम मोदी ने पाक को दी चेतावनी

PM Modi Address Nation: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया. सेना की वीरता को पीएम मोदी ने सलाम किया है. उन्होंने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी और कहा, अगर आतंकवादी हमले हुए तो मुंहतोड़ जवाब देंगे.

By ArbindKumar Mishra | May 12, 2025 8:16 PM
an image

PM Modi Address Nation: पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा- बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और संयम दोनों देखा है. भारतीय सेना, खुफिया एजेंसियों को सलाम करता हूं. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए शौर्य का परिचय दिया. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है.”

परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा- अब किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारत पर आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और जवाब हमारी शर्तों पर दिया जाएगा.” पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया.”

पीएम मोदी ने भारतीय सेना को किया सलाम

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “हम सभी ने पिछले कुछ दिनों में देश की क्षमता और धैर्य को देखा है. मैं सशस्त्र बलों, सेना, खुफिया एजेंसी और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं.” “आज मैं (सशस्त्र बलों के) इस शौर्य, पराक्रम और साहस को हमारे देश की हर मां को, देश की हर बहन को और देश की हर बेटी को समर्पित करता हूं.”

बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का क्या अंजाम होता है आतंकियों ने देखा

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”हमने भारतीय सेना को आतंकवादियों का सफाया करने की पूरी आजादी दी है और आज हर आतंकवादी, हर आतंकी संगठन जानता है कि ‘की हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.’ पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है। यह देश के लाखों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अटूट प्रतिज्ञा है. 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणामों में बदलते देखा है.”

आतंकवादियों की इमारतें ही नहीं, बल्कि उनके साहस को भी कुचल दिया गया

पीएम मोदी ने कहा, “भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया. आतंकवादियों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बड़ा कदम उठाएगा. जब भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने पाकिस्तान में उन ठिकानों पर हमला किया, तो सिर्फ आतंकवादियों की इमारतें ही नहीं, बल्कि उनके साहस को भी कुचल दिया गया.”

पाकिस्तान के सीने में बसे आतंकी अड्डों को हमने खंडहर बना दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत के ड्रोन, मिसाइलों ने सटीकता से हमला किया, पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया जिसपर पाकिस्तान को बहुत घमंड था. भारत ने पहले 3 दिनों में ही पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचाया जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था. भारत की आक्रमक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते तलाशने लगा. इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया, तब तक हम बड़े पैमाने पर आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर चुके थे, पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंकी अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उसपर विचार किया.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version