‘5 साल देश में रिफॉर्म, ट्रांसफर्म और परफार्म का रहा’, पीएम मोदी ने 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के आखिरी दिन पांच साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा, ये पांच साल देश में ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ वाला रहा है, मुझे विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा को आशीर्वाद देता रहेगा.

By ArbindKumar Mishra | February 10, 2024 5:17 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के अंतिम दिन सदन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा- आज का दिवस लोकतंत्र की महान परंपरा का महत्वपूर्ण दिवस है, 17वीं लोकसभा ने देशसेवा में अनके निर्णय किए.

पांच साल देश में ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ वाला रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के आखिरी दिन पांच साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा, ये पांच साल देश में ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ वाला रहा है, मुझे विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा को आशीर्वाद देता रहेगा.


Also Read: ‘नरेंद्र मोदी शानदार इवेंट मैनेजर’, आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा पर जयराम रमेश ने ऐसा क्यों कहा?

पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष की तारीफ की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा, आप सदैव मुस्कुराते रहते थे. आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी. आपने कई मौकों पर संतुलित और निष्पक्ष तरीके से इस सदन का मार्गदर्शन किया, इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं. गुस्से, आरोप-प्रत्यारोप के क्षण आए लेकिन आपने धैर्यपूर्वक स्थिति को नियंत्रित किया और सदन चलाया और हमारा मार्गदर्शन किया. मैं इसके लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version