Rajasthan Election 2023 : पीएम मोदी और वसुंधरा राजे के बीच मंच पर नहीं हुई चर्चा! क्या है वजह

Rajasthan Election 2023 : बीजेपी इस बार राजस्थान में बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव लड़ रही है. वसुंधरा राजे के समर्थक लंबे समय से राजे को ही सीएम फेस घोषित करने की मांग करता रहा है. इसका असर अब प्रदेश में नजर आ रहा है.

By Amitabh Kumar | October 5, 2023 9:23 PM
an image

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश में नेताओं का आना-जाना जारी है. इस क्रम में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश पहुंचे और जोधपुर में चुनावी सभा संबोधित किया. इस पूरी जनसभा में सबकी नजर राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर टिकी थी. पीएम मोदी ने प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत गहलोत को निशाने पर लिया. लेकिन राजनीतिक जानकारों की नजरें मंच पर मौजूद वसुंधरा राजे पर थीं.

मंच पर पीएम मोदी करीब एक घंटे नजर आए. इस दौरान उनके समीप ही वसुंधरा राजे बैठी नजर आ रहीं थीं, लेकिन पीएम और वसुंधरा राजे के बीच किसी भी तरह की चर्चा होती नजर नहीं आई. प्रधानमंत्री की इस सभा पर सबकी निगाहें थीं और सबसे ज्यादा लोग पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर नजर बनाए थे और मंच पर उनके हावभाव देख रहे थे.

राजस्थान की पूर्व सीएम राजे प्रधानमंत्री मोदी के सभा में पहुंचने से कुछ मिनट पहले पहुंची थीं, लेकिन मंच पर पीएम से उनकी दुआ सलाम नहीं हो सकी. पीएम मोदी के प्रदेश से जाने के बाद राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने मारवाड़ की पावन भूमि से इस अवसर पर प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया… प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन कर तथा उनका प्रेरणादायी संबोधन सुन सभी में नई उमंग है!

यहां चर्चा कर दें कि बीजेपी इस बार राजस्थान में बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव लड़ रही है. वसुंधरा राजे के समर्थक लंबे समय से राजे को ही सीएम फेस घोषित करने की मांग करता रहा है, लेकिन पीएम मोदी ने कमल के निशान पर चुनाव लड़ने की बात कहकर वसुंधरा राजे कैंप को तगड़ा झटका देने का काम किया है. कहा जा रहा है कि वसुंधरा राजे सीएम फेस नहीं बनाए जाने से उनके समर्थक नाराज हैं.

ऐसी खबरें सुर्खियों में हैं कि राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे परिवर्तन यात्रा से भी दूरी बनाए हुए थी. माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे की नाराजगी की वजह से ही उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल होने में देर हो रही है.

राजस्थान की राजनीति पर करीब से नजर रखने वालों की मानें तो चुनाव में वसुंधरा राजे के साइडलाइन करने का तनाव साफ दिखाने लगा है. पीएम मोदी के आने से पहले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सभा को संबोधित कर रहे थे, लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री सभा स्थल पर पहुंचे उन्होंने माइक केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को सौंप दिया. पीएम के आने से ठीक कुछ मिनट पहले ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मंच पर पहुंचीं थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version