पीएम मोदी की अपील का असर, कैबिनेट बैठक में दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा
PM Narendra Modi की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा दिखा. इस बैठक में मंत्री अलग-अलग तरीकों से दूरी बनाकर बैठें दिखे. कोरोनावायरस को लेकर आयोजित इस बैठक में सरकार कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है.
By AvinishKumar Mishra | March 25, 2020 1:15 PM
नयी दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा दिखा. इस बैठक में मंत्री अलग-अलग तरीकों से दूरी बनाकर बैठें दिखे. कोरोनावायरस को लेकर आयोजित इस बैठक में सरकार कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है. हालांकि लॉकडाउन के बाद कयास लगाया जा रहा है कि लोगों को सहूलियत के लिए सरकार कुछ फैसले इस बैठक में करें.
#WATCH Union Cabinet meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi was held at 7 Lok Kalyan Marg earlier today, social distancing was seen during the meeting. #COVID19pic.twitter.com/zeisrEgiHR
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सब करेंगे– इससे पहले, मंगलवार को देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था कि जो भी नियम लागू किये जंग रहे हैं, उसका पालन पीएम से लेकर आम जनता तक करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर देश कई साल पीछे चला जायेगा.
देश के कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन– देश के कई जगहों से ऐसी तस्वीर सामने आयी है, जिसमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते दिखे हैं. लोग घेरा बनाकर सामानों की खरीदारी करते दिखे हैं. वहीं कई जगहों पर रस्सी से बांधकर लोगों को कतारबद्ध खड़ा किया जा रहा है.
21 दिन तक देश में लॉकडाउन- पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 21 दिन तक लॉकडाउन करने का घोषणा किया. पीएम ने कहा कि आप 21 दिन दीजिए, पूरा देश कोरोनावायरस को हरा देगा.