‘अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेगा विपक्ष…’, बोले PM Modi, तीसरे टर्म में तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत

मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा आप में से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला खो चुके हैं, कुछ पिछली बार सीट बदले थे और इस बार भी बदलने के प्रयास में हैं.

By Pritish Sahay | February 5, 2024 5:58 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं, उनके भाषण से यह संकल्प पक्का हो गया है कि उन्हें लंबे समय तक वहीं रहना है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगले चुनाव में विपक्ष दर्शक दीर्घा में दिखेगा. पीएम मोदी ने सदन में कहा कि राष्ट्रपति ने भारत के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए चार मजबूत स्तंभों- नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसानों की चर्चा की.

कांग्रेस पर जोरदार हमला
 सदन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में ‘कांग्रेस की दुकान’ में ताला लगाने की नौबत आ गई है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस कैंसल कल्चर में फंस गई है, वे इतनी नफरत कब तक पाले रखेंगे. उन्होंने कहा कि खरगे जी एक सदन से दूसरे सदन में चले गए, गुलाम नबी आजाद पार्टी से ही शिफ्ट कर गए. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष की जो हालत है उसकी सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है, वह दायित्व निभाने में विफल रही.

तीसरे टर्म में भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
सदन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. उन्होंने कहा कि जिस तेज गति से देश विकास कर रहा है, उसके आधार पर कह सकता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा. यह मोदी की गारंटी है.


Also Read: ‘ये लोकतंत्र की हत्या है…’, चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले पर बिफरे CJI, दिया यह निर्देश
Also Read: सप्ताह में एक दिन बीमार पत्नी से मिल पाएंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने दी इजाजत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version