Gujarat Election: वडोदरा में बोले PM मोदी- विकसित गुजरात ना भूपेंद्र बनाएगा, ना नरेंद्र, जनता बनाएगी

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वडोदरा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

By Samir Kumar | November 23, 2022 6:31 PM
feature

Gujarat Election 2022: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के वडोदरा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात का विकास ऐसा होना चाहिए कि दुनिया के अमीर देशों के तमाम पैमानों पर गुजरात पीछे न रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह विकसित गुजरात न नरेंद्र बनाएगा, न भूपेंद्र. बल्कि गुजरात की जनता बनाएगी.

कांग्रेस पर साधा निशाना

वडोदरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि गुजरात का वह बेल्ट जो पांच शहरों वड़ोदरा, हलोल, कलोल, गोधरा और दाहोद को जोड़ती है, वह दिन दूर नहीं जब यह बेल्ट हाई-टेक इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरिंग का कॉरिडोर बन जाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री ने मध्य गुजरात के जनजातीय बहुल दाहोद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान सवाल किया कि कांग्रेस यदि जनजातीय समुदाय को लेकर इतनी ही चिंतित है तो उसने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन क्यों नहीं किया?


राहुल गांधी पर निशाना

वहीं, राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक आदमी सत्ता में वापसी करने के लिए पैदल यात्रा कर रहा है. अपने भाषणों में वह जनजातीय समुदाय की बात करता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी जनजातीय समुदाय के किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाने की क्यों नहीं सोची? यह बीजेपी है, जिसने ना सिर्फ जनजातीय समुदाय के एक व्यक्ति बल्कि एक महिला को राष्ट्रपति बनाया और पूरी दुनिया को एक संदेश दिया.

बीजेपी सरकार के कार्यों का किया जिक्र

पीएम मोदी ने दाहोद के ब्रिटिश जमाने के क्षेत्र परेल का विकास ना करने के लिए भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, लेकिन मैंने प्रधानमंत्री के रूप में इसका ध्यान रखा. अब यहां 20,000 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है जिससे रेलवे इंजन कारखाना बनेगा. इन इंजनों को अन्य देशों में निर्यात किया जाएगा. इस व्यापक निवेश से आखिरकार स्थानीय लोगों को ही फायदा होगा. मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में दाहोद जिले में बहुत सारी सुविधाएं और फायदे पहुंचाए गए जिनमें इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, नल से जल कनेक्शन और स्मार्ट सिटी योजना के तहत अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: BJP सरकार के वादों को गिनाते हुए ओवैसी ने सुनाई कहानी, PM मोदी पर साधा निशाना?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version