PM Modi on Congress: चुनावी गारंटी स्कीम पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- झूठे वादे करना आसान, निभाना मुश्किल
PM Modi on Congress: पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष के बयान को लेकर पार्टी पर जोरदार हमला किया है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब महसूस कर रही है कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें ठीक से लागू करना कठिन है या फिर असंभव है. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव दर चुनाव प्रचार करते हुए वे लोगों से ऐसी चीजों का वादा करते हैं, जिन्हें वे भी जानते हैं कि वे उन्हें कभी पूरा नहीं कर पाएंगे.
By Pritish Sahay | November 1, 2024 11:34 PM
PM Modi on Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चुनावी वादों को लेकर दिए बयान के बाद पीएम मोदी ने कहा कि वादा करना आसान है लेकिन उसे निभाना काफी मुश्किल. पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गई है, क्योंकि उसने उनसे ऐसे चुनावी वादे किए, जिनके बारे में खुद उसे भी लगता था कि वह कभी पूरा नहीं कर पाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उस सलाह को लेकर कही है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी की राज्य इकाइयों को केवल वही वादे करने चाहिए, जो वित्तीय रूप से संभव हों.
झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें ठीक से लागू करना असंभव- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अब महसूस करने लगी है कि चुनावों में झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें ठीक से लागू करना काफी मुश्किल या फिर असंभव है. पीएम मोदी ने इस दौरान देश के लोगों से प्रमुख विपक्षी पार्टी के अवास्तविक वादों की संस्कृति से सावधान रहने की अपील की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स अपने पोस्ट में कहा कि देश की जनता को कांग्रेस की अवास्तविक वादों की संस्कृति से सतर्क रहना होगा. हमने हाल ही में देखा कि हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को कैसे खारिज कर दिया और एक ऐसी सरकार को प्राथमिकता दी जो स्थिर, प्रगति उन्मुख और काम करने वाली हो.
शक्ति योजना को लेकर डीके शिवकुमार ने दिया था बड़ा बयान
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बीते दिनों कहा था कि सरकार शक्ति योजना पर फिर से विचार करेगी. क्योंकि कुछ महिलाओं ने सरकारी बसों में यात्रा के लिए भुगतान करने की इच्छा व्यक्त की है. बता दें, प्रदेश की कांग्रेस सरकार की इस गारंटी के तहत महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है. खरगे ने शिवकुमार के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा था कि आपने कुछ गारंटी दी हैं. उन्हें देखने के बाद मैंने भी महाराष्ट्र में कहा था कि कर्नाटक में पांच गारंटी हैं. अब आपने शिवकुमार कहा कि आप एक गारंटी छोड़ देंगे.
हम अपने वादों को पूरा करेंगे- केसी वेणुगोपाल
इधर, कांग्रेस पार्टी पर पीएम मोदी के ट्वीट को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक में हर चीज को बेहतर तरीके से लागू कर रहे हैं. कोई भी जांच कर सकता है. हम अपने वादों को लागू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वादे एक स्पष्ट मॉडल है. हमने जो भी वादा किया था उसे हम कर्नाटक में लागू कर रहे हैं. कोई भी इसकी जांच कर सकता है. वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा वह गलत है. मूल रूप से, भारत सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं कर रही है. वे वादा पूरा नहीं करने के लिए हम पर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन हम अपनी ओर से अपने वादे पूरे कर रहे हैं. भाषा इनपुट के साथ
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: On PM Modi's tweets on Congress party, Congress general secretary KC Venugopal says, "…We are implementing everything in Karnataka in a greater way. Anybody can check. We are implementing our promises, which is a clear model of Congress' promises.… pic.twitter.com/CEFLXXuWs9