Narendra Modi: ‘सोच-समझकर दें बयान’, पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों को दी सलाह, डीपफेक से भी बचने का निर्देश
Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों की क्लास लगाई. उन्होंने सभी से विवादित बयान देने से बचने की सलाह दी. जबकि डीप फेक पर भी उन्होंने चिंता जताते हुए सतर्क रहने की सलाह दी. पीएम की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की करीब 11 घंटे बैठक चली.
By ArbindKumar Mishra | March 4, 2024 9:41 AM
Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा, योजनाओं पर बोलें, लेकिन विवादित बयान देने से बचें. इसके उन्होंने मंत्रियों से कहा कि आप जो भी बोलें, सोच-समझकर ही बोलें. प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से डीप फेक को लेकर चिंता जताई और मंत्रियों से इसके शिकार होने से बचने का निर्देश दिया. पीएम मोदी ने कहा, डीप फेक से सतर्क रहें.
Prime Minister Narendra Modi along with the council of ministers brainstorms the vision document for Viksit Bharat 2047 & detailed action plan for the next 5 years. A 100-day agenda for immediate steps were also worked upon for quick implementation after the formation of the new… pic.twitter.com/I16FjV1UQd
Narendra Modi:पीएम मोदी ने 5 वर्षों के लिए विस्तृत कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया
सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ विकसित भारत 2047 के विजन दस्तावेज और अगले 5 वर्षों के लिए विस्तृत कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया. बताया गया कि 100-दिवसीय एजेंडे पर भी काम किया गया.
Narendra Modi: पीएम मोदी की अध्यक्षता में करीब 11 घंटे चली बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिष्ज्ञद की करीब 11 घंटे बैठक चली. रविवार को सुबह 10 बजे से ही केंद्रीय मंत्रिपरिषद की मैराथन बैठक चल रही थी. संभवत: इसे दूसरे कार्यकाल की आखिरी बैठक मानी जा रही है. बैठक में मंत्रालयों ने भविष्य के एजेंडे पर प्रेजेंटेशन दिया. इसके साथ ही 10 साल के कार्यकाल पर भी चर्चा की गई. मालूम हो प्रधानमंत्री समय-समय पर नीति और शासन से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंत्रिपरिषद की बैठकें करते रहे हैं.