साइप्रस में पीएम मोदी का जलवा, प्रवासियों भारतीय का हाथ जोड़कर किया अभिवादन, लोगों ने खिंची तस्वीर, देखें Video

PM Modi Cyprus Visit: पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को साइप्रस पहुंचे. यहां पीएम मोदी राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ कई मुद्दों पर वार्ता करेंगे. पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत यहां पहुंचे हैं. वह कनाडा और क्रोएशिया भी जाएंगे. पिछले दो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस की यह पहली यात्रा है.

By Pritish Sahay | June 15, 2025 7:42 PM
an image

PM Modi Cyprus Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर साइप्रस पहुंचे. इस यात्रा के दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे. पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत यहां पहुंचे हैं. वह कनाडा और क्रोएशिया भी जाएंगे. पिछले दो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस की यह पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइप्रस के लिमासोल के एक होटल में पहुंचे, जहां भारतीय प्रवासियों का अभिवादन किया और उनसे बातचीत की. साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 15 और 16 जून तक साइप्रस की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी 3 देशों की यात्रा पर हैं, जिसके दौरान वे 16-17 जून को कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और क्रोएशिया का भी दौरा करेंगे.

संपर्क को बढ़ावा देने का अवसर- पीएम मोदी

अपना साइप्रस यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने नई दिल्ली से रवाना होने से पहले कहा “साइप्रस एक करीबी मित्र और भूमध्यसागरीय क्षेत्र में और यूरोपीय संघ में महत्वपूर्ण साझेदार है. यह यात्रा ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत बनाने, व्यापार, निवेश, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में हमारे संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने का अवसर है.” प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस की राजधानी निकोसिया में राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे और लिमासोल में व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे. साइप्रस से hrSc मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के कनानास्किस जाएंगे. जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद मोदी क्रोएशिया रवाना होंगे, जहां वह राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच तथा प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ बैठक करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version