PM Modi Cyprus Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर साइप्रस पहुंचे. इस यात्रा के दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे. पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत यहां पहुंचे हैं. वह कनाडा और क्रोएशिया भी जाएंगे. पिछले दो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस की यह पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइप्रस के लिमासोल के एक होटल में पहुंचे, जहां भारतीय प्रवासियों का अभिवादन किया और उनसे बातचीत की. साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 15 और 16 जून तक साइप्रस की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी 3 देशों की यात्रा पर हैं, जिसके दौरान वे 16-17 जून को कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और क्रोएशिया का भी दौरा करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें