PM Modi Cyprus Visit: पीएम मोदी साइप्रस की धरती से तुर्की को देंगे कड़ा संदेश

PM Modi Cyprus Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को साइप्रस जाने के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी की इस यात्रा को तुर्की को कड़ा संदेश देने की दृष्टि से देखा जा रहा है. साइप्रस और तुर्की के बीच सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, वहीं ऑपरेशन सिंदूर के समय तुर्की ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया था. जिसके बाद से भारत का रुख तुर्की के खिलाफ सख्त हो गया है.

By Neha Kumari | June 15, 2025 1:11 PM
an image

PM Modi Cyprus Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तीन देशों के दौरे पर रवाना हुए. प्रधानमंत्री के इस दौरे की शुरुआत साइप्रस से हो रही है. सबसे पहले पीएम मोदी साइप्रस की राजधानी निकोसिया पहुंचेंगे. साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स ने पीएम मोदी को इस दौरे के लिए खास निमंत्रण दिया था. बता दें कि यह 23 साल में पहली बार है जब भारतीय प्रधानमंत्री साइप्रस दौरे पर गए हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा को तुर्की को एक कड़ा संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है.

पाकिस्तान का समर्थन करना तुर्की को पड़ा भारी

साइप्रस का आरोप है कि साल 1974 से तुर्की साइप्रस के एक तिहाई हिस्से पर कब्जा किए हुए है. जिस कारण दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हैं. वहीं, भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया था और पाकिस्तान को अटैक ड्रोन भी उपलब्ध कराया था. इसके साथ ही तुर्की ने कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान के समर्थन में बयान भी दिया था.

साइप्रस ने दिया भारत का साथ

साइप्रस ने तनाव के समय खुलकर भारत का समर्थन किया था. साथ ही पहलगाम में हुए हमले को लेकर दुख प्रकट किया था. साइप्रस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि वह पाकिस्तान द्वारा की जा रही सीमा पार आतंकवाद की बात को यूरोपीय संघ (EU) में उठाएगा.

पीएम मोदी से पहले इन भारतीय प्रधानमंत्री ने किया साइप्रस का दौरा

बता दें कि पिछले 40 वर्षों में केवल दो बार भारतीय प्रधानमंत्री साइप्रस गए हैं. पहली बार इंदिरा गांधी 1982 में साइप्रस दौरे गई थीं. जिसके बाद 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी साइप्रस गए थे.

जानकारी के मुताबिक, साइप्रस उस एनर्जी कॉरिडोर (ऊर्जा गलियारे) का हिस्सा है जो कि भविष्य में भारत को यूरोप से जोड़ेगा और इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर (IMEC) के जरिए पूर्व और पश्चिम को जोड़ने में मदद करेगा.

यह भी पढ़े: Putin Call Trump: पुतिन ने ट्रंप को घुमाया फोन, ईरान और इजरायल युध्द पर हुई खास बातचीत!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version