PM मोदी ने अबु धाबी और कतर के नेताओं के साथ Covid-19 की स्थिति पर चर्चा की

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अबु धाबी के शहजादा शेख मोहम्मद बिन जायद अली नाहयान और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से कोरोना वायरस से उपजी स्थितियों पर चर्चा की.

By Mohan Singh | April 1, 2020 7:19 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अबु धाबी के शहजादा शेख मोहम्मद बिन जायद अली नाहयान और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से कोरोना वायरस से उपजी स्थितियों पर चर्चा की.

एक अधिकारिक बयान में बताया गया कि फोन पर प्रधानमंत्री ने शहजादा नाहयान को मौजूदा स्थिति में भारतीय लोगों की सुरक्षा का निजी रूप से ध्यान रखने के लिए शुक्रिया अदा किया। बयान में कहा गया कि दोनों ही नेताओं ने कोरोना वायरस प्रकोप के बारे में जानकारियां साझा की और जी20 देशों के बीच दिन में वर्चुअल (ऑनलाइन) सम्मेलन की प्रशंसा की.

वही कतर के अमीर और प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीफोन पर हुई बातचीत में उम्मीद जाताई कि सभी प्रभावित देशों द्वारा इस महामारी को रोकने के लिए जो कदम उठाए गए हैं उसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही सामने आएंगे.

बता दें, भारत में कोरोना का स्थर बढ़ता ही जा रहा है. अब तक भारत में कोरोना से संक्रमित 1637 मामले सामने आए है जिनमें 35 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं 124 लोगों को ठीक हुए. कोरोना के मद्देनजर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है जो 14 अप्रैल को खत्म होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version