राष्ट्रपति ट्रंप ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका आने का निमंत्रण भी दिया. उन्होंने कनाडा से सीधे अमेरिका आने का प्रस्ताव रखा, लेकिन आगे की व्यस्त अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के चलते पीएम मोदी ने फिलहाल अमेरिका दौरे से इनकार कर दिया.
विदेश सचिव ने जारी किया बयान
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि क्या वे कनाडा से लौटते समय अमेरिका में रुकेंगे. पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा करने में असमर्थता जताई. दोनों नेताओं ने तय किया कि वे निकट भविष्य में मिलने की कोशिश करेंगे…”
35 मिनट चली ट्रंप और पीएम मोदी की बातचीत
पीएम मोदी की बातचीत राष्ट्रपति ट्रंप के आग्रह पर हुई, क्योंकि G7 समिट के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात तय थी, लेकिन ट्रंप को अचानक अमेरिका लौटना पड़ा, जिस कारण यह भेंट संभव नहीं हो सकी.
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर शोक संवेदना व्यक्त की थी और आतंक के खिलाफ अमेरिका के समर्थन का भरोसा दिलाया था. इसके बाद यह दोनों नेताओं की पहली बातचीत रही, जिसमें रणनीतिक सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.