इस खास अवसर पर साइप्रस सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ से सम्मानित किया. यह सम्मान भारत-साइप्रस संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है.
भारत के लिए बदलावों का दशक: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में भारत में हुए आर्थिक और संरचनात्मक सुधारों ने देश को एक नई दिशा दी है. उन्होंने कहा,“भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. उन्होंने जीएसटी, कॉरपोरेट टैक्स में कटौती, कानूनी सुधार, और डिजिटल क्रांति जैसे कदमों को भारत की सफलता की प्रमुख वजह बताया.
भारत-साइप्रस सहयोग को मिलेगा नया आयाम
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और साइप्रस के बीच व्यापार, डिजिटल भुगतान, स्टार्टअप्स, पर्यटन, रक्षा और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने भारत की UPI प्रणाली को वैश्विक बदलाव का हिस्सा बताया और बताया कि विश्व के 50% डिजिटल ट्रांजेक्शन अब भारत में हो रहे हैं.