PM Modi: गुजरात में पीएम मोदी, वलसाड में चुनावी रैली, 552 लड़कियों के सामूहिक विवाह में भी होंगे शामिल

PM Modi: गुजरात चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में इस विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. ऐसे में बीजेपी की ओर से गुजरात में गहन अभियान लगातार जारी है. जानकारी हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते 13 अक्टूबर को अहमदाबाद में "गुजरात गौरव यात्रा" का उद्घाटन किया था.

By Aditya kumar | November 6, 2022 8:48 AM
an image

PM Modi In Gujarat: गुजरात में विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी पहली बार अपने गृह राज्य के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी रविवार को दोपहर 3 बजे वलसाड जिले के कपराड़ा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही भावनगर में शाम लगभग 5:45 बजे पीएम मोदी सामूहिक विवाह समारोह ‘पापा नी परी’ लग्नोत्सव 2022 में शामिल होंगे. बता दें कि इस समारोह में 522 लड़कियों का विवाह होगा. यहां जिन लड़कियों की शादी होगी उनके पिता नहीं है.

बीते 13 अक्टूबर को ‘गुजरात गौरव यात्रा’ का उद्घाटन

गुजरात चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में इस विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. ऐसे में बीजेपी की ओर से गुजरात में गहन अभियान लगातार जारी है. जानकारी हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते 13 अक्टूबर को अहमदाबाद में “गुजरात गौरव यात्रा” का उद्घाटन किया था. इस अभियान के उद्घाटन से एक दिन पूर्व, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेहसाणा में ‘गुजरात गौरव यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई थी. जानकारी हो कि इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और बीजेपी के कई अन्य नेतागण भी शामिल थे.

‘जमकंडोराना में रहना हमेशा खास होता है,’ PM मोदी का ट्वीट

बात अगर प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की करें तो बीते 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट जिले के जामकंदोरना में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस रैली के बाद उन्होंने एक रोड शो भी किया. गौरतलब हो कि इस दौरान पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया था कि “जमकंडोराना में रहना हमेशा खास होता है.” साथ ही पीएम मोदी ने आमोद, भरूच में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया. उन्होंने जंबूसर में बल्क ड्रग पार्क, दहेज में डीप सी पाइपलाइन परियोजना, अंकलेश्वर हवाई अड्डे के चरण 1 और अंकलेश्वर और पनोली में बहुस्तरीय औद्योगिक शेड के विकास की आधारशिला रखी.

Also Read: Delhi: प्रदूषण का गिरता स्तर बढ़ा रही चिंता, दिल्ली में ट्रकों और कारों के प्रवेश पर रोक! जानें नए नियम
पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं को भी किया समर्पित

पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं को भी समर्पित किया जो गुजरात में जीएसीएल प्लांट, भरूच अंडरग्राउंड ड्रेनेज और आईओसीएल दहेज कोयाली पाइपलाइन सहित रसायन क्षेत्र को बढ़ावा देंगे. जानकारी हो कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे. मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. जानकारी हो कि गुजरात में बीजेपी ने लगातार छह विधानसभा चुनाव जीते हैं. कांग्रेस उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए अधिक समय देने के लिए शीघ्र निर्णय लेने की इच्छुक है और यात्रा के माध्यम से अपने अभियान को मजबूत करने की कोशिश कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version