G20 Summit: ‘2014 के बाद से हम छोटे सपने नहीं देखते,’ बाली में प्रवासी भारतीयों के बीच पीएम मोदी ने कहा

G20 Summit: ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते सोमवार को ही इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए थे और बीते मंगलवार को नरेंद्र मोदी ने बाली में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अभूतपूर्व गति और पैमाने पर आगे बढ़ रहा है और 21वीं सदी में दुनिया के लिए आशा भारत देश एक किरण है.

By Aditya kumar | November 16, 2022 8:11 AM
an image

G20 Summit: इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन चल रहा है. ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 Summit के मौके पर दुनिया के विभिन्न नेताओं के साथ आज द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान साल 2023 में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत को सौंपी जाएगी. इस दौरान हैंडओवर समारोह में इंडोनेशिया से औपचारिक रूप से G20 की अध्यक्षता लेने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है.

‘भारत अभूतपूर्व गति और पैमाने पर आगे बढ़ रहा’

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते सोमवार को ही इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए थे और बीते मंगलवार को नरेंद्र मोदी ने बाली में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अभूतपूर्व गति और पैमाने पर आगे बढ़ रहा है और 21वीं सदी में दुनिया के लिए आशा भारत देश एक किरण है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2014 से पहले और 2014 के बाद के भारत में बहुत बड़ा अंतर है.

भारत की विकास कहानी पर पीएम मोदी ने प्रकाश डाला

प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने भारत की विकास कहानी, इसकी उपलब्धियों और देश द्वारा डिजिटल प्रौद्योगिकी, वित्त, स्वास्थ्य, दूरसंचार और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में किए जा रहे जबरदस्त कदमों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विकास के लिए भारत के रोडमैप में दुनिया की राजनीतिक और आर्थिक आकांक्षाएं शामिल हैं और आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि वैश्विक अच्छाई की भावना का प्रतीक है.

Also Read: G20 Summit: PM मोदी का ‘युद्ध का युग नहीं’ बयान जी-20 के मसौदे में शामिल, पुतिन के प्रति बढ़ रहा गुस्सा!
‘भारत बड़ा सोचता है और ऊंचा लक्ष्य रखता है’

पीएम ने जोर देकर कहा कि भारत बड़ा सोचता है और ऊंचा लक्ष्य रखता है. भारत अब सबसे बड़ी मूर्तियों, सबसे बड़े स्टेडियमों का निर्माण करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम अब छोटे सपने नहीं देखते हैं. 2014 के बाद से, हमने 320 मिलियन से अधिक बैंक खाते खोले हैं, संयुक्त राज्य अमेरिका की आबादी से अधिक. पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था है.” उन्होंने उन क्षेत्रों को भी सूचीबद्ध किया जिनमें भारत दुनिया का “नंबर एक” है, जैसे स्मार्टफोन डेटा खपत, आईटी आउटसोर्सिंग और कुछ दवाओं और टीकों का निर्माण.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version