पीएम मोदी ने किया तकनीकी इकाइयों का उद्घाटन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की तीन प्रमुख तकनीकी इकाइयों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पीएम मोदी विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र की अपनी यात्रा के दौरान गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम की भी समीक्षा करेंगे. अपने दौरे में पीएम मोदी ने वीएसएससी में एक ट्राइसोनिक विंड टनल का भी शुभारंभ किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने महेंद्रगिरि में इसरो प्रणोदन परिसर में सेमी-क्रायोजेनिक इंटीग्रेटेड इंजन संबंधी इकाई और सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा में पीएसएलवी एकीकरण इकाई का उद्घाटन करने वाले हैं. बता दें, वीएसएससी इसरो का प्रमुख केंद्र है जो लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी के डिजाइन और विकास के लिए सबसे अहम इकाई है.
पीएम मोदी ने चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की
अपने इसरो दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की भी घोषणा की, जो देश के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं. बता दें, उन्होंने वीएसएससी में बताया कि प्रशांत बालाकृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला गगनयान मिशन के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्री हैं. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज मुझे इन अंतरिक्ष यात्रियों से मिलने और उन्हें देश के सामने पेश करने का मौका मिला. मैं पूरे देश की ओर से उन्हें बधाई देना चाहता हूं. आप आज के भारत का गौरव हैं.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गगनयान मिशन की प्रगति की समीक्षा की और नामित अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष यात्री पंख भी प्रदान किए.
Also Read:
Israel Hamas War: 4 मार्च तक खत्म हो सकता है इजराइल हमास युद्ध! अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताई यह उम्मीद