भोजपुरिया अंदाज की खूब हो रही चर्चा
पीएम मोदी ने मॅारीशस पहुंचते ही भोजपुरी रंग में सराबोर हो गए. मॉरीशस में यादगार स्वागत भइल। सबसे खास रहल गहिरा सांस्कृतिक जुड़ाव, जवन गीत – गवई के प्रदर्शन में देखे के मिलल. ई सराहनीय बा कि महान भोजपुरी भाषा मॉरीशस के संस्कृति में आजुओ फलत-फूलत बा और मॉरीशस के संस्कृति में अबहियो जीवंत बा.
क्या है ‘गीत गवई’?
‘गीत गवई’ लोक संगीत का एक हिस्सा है, जिसमें लोक कलाकारों द्वारा गाए गए गीत, किसानों, मजदूरों, और आम जनता के जीवन की घटनाओं, संघर्षों, खुशियों और दुखों का चित्रण करते हैं. ‘गीत गवई’ को साल 2016 में यूनेस्को द्वारा संगीत परंपरा को मान्यता दी गई.
पीएम मोदी ने मॅारीशस के राष्ट्रपति को दिए तोहफे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को विशेष तोहफे के रूप में प्रयागराज महाकुंभ का गंगाजल और बिहार का प्रसिद्ध मखाना भेंट किया. इसके अलावा, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति की पत्नी को भी एक खूबसूरत बनारसी साड़ी गिफ्ट की. इस साड़ी को उन्होंने गुजरात की सादेली बॉक्स में पैक करके दिया, जो एक परंपरागत और सादी पैकिंग के लिए प्रसिद्ध है.
बनारसी साड़ी, बिहार का मखाना और गुजराती सादेली बॉक्स, ये तीनों वस्तुएं भारतीय संस्कृति और शिल्प का बेहतरीन उदाहरण हैं, जिनकी दुनिया भर में बड़ी मांग है. बनारसी साड़ी विशेष रूप से अपने शानदार रेशम, जटिल ब्रोकेड काम और भव्य ज़री के काम के लिए प्रसिद्ध है। यह साड़ी शाही नीले रंग में आती है, जिसमें चांदी की ज़री की आकृति, चौड़ी ज़री बॉर्डर और शानदार विस्तृत पल्लू शामिल होते हैं, जो इसे एक उत्कृष्ट कृति बना देते हैं.
Also Read: Watch Video: मॉरीशस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, देखें वीडियो