त्रिपुरा को पीएम मोदी ने दी 4350 करोड़ की सौगात, 2 लाख से अधिक लोगों के लिए ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम, Video

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर पूर्व में 7000 से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्वीकृत किए गए हैं जबकि अकेले त्रिपुरा में 1,000 से अधिक आ रहे हैं. साथ ही त्रिपुरा के बारे में कहते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये केंद्र मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हजारों रोगियों की जांच करने में मदद करेंगे.

By Aditya kumar | December 18, 2022 5:25 PM
an image

PM Modi In Tripura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अगरतला पहुंचे. वह विभिन्न कार्यक्रमों के साथ त्रिपुरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां स्वच्छता से जुड़ा आपने बहुत बड़ा अभियान चलाया है. बीते 5 वर्षों में आपने स्वच्छता को जनआंदोलन बनाया है. इसी का परिणाम है कि ‘इस बार त्रिपुरा छोटे राज्यों में देश का सबसे स्वच्छ राज्य बनकर उभरा है. गृह प्रवेश कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि आज 2 लाख से ज्यादा गरीब परिवार गृह प्रवेश कर रहे हैं और उनमें से ज्यादातर त्रिपुरा की मेरी बहनों के हैं. मैं त्रिपुरा की अपनी सभी बहनों को नए पक्के मकानों का गौरवान्वित मालिक बनने पर बधाई देता हूं.’

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर पूर्व में 7000 से अधिक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्वीकृत किए गए हैं जबकि अकेले त्रिपुरा में 1,000 से अधिक आ रहे हैं. साथ ही त्रिपुरा के बारे में कहते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये केंद्र मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हजारों रोगियों की जांच करने में मदद करेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों में ही 4 लाख से अधिक परिवारों को पाइप वाले पानी के कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है. 2017 से पहले, गरीबों के लिए राशन लूटा गया था लेकिन डबल इंजन सरकार. गरीबों को मुफ्त राशन सुनिश्चित कर रहा है. उन्होंने किसानों के बारे में बात करते हुए बताया कि डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि त्रिपुरा के छोटे किसानों, छोटे उद्यमों को उनके सबसे बड़े अवसर मिले. उन्होंने बताया कि यहां का लोक कैसे वैश्विक बने, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

हवाई अड्डे पर राज्यपाल एस एन आर्य, मुख्यमंत्री माणिक साहा, उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. करीब तीन बजकर 19 मिनट पर पहुंचने के कुछ देर बाद मोदी विवेकानंद मैदान के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. हवाई अड्डे से रैली स्थल की तरफ की सड़क के दोनों ओर स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री त्रिपुरा में 4,350 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत किया. इससे पहले, प्रधानमंत्री ने उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के अलावा मेघालय में परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version