PM Modi in Wayanad: पीएम मोदी ने वायनाड का किया हवाई सर्वेक्षण, हादसे में बचे लोगों से करेंगे मुलाकात
PM Modi in Wayanad: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 10 अगस्त को केरल के लैंडस्लाइड प्रभावित जिले वायनाड के दौरे पर पहुंच गए हैं.
By Aman Kumar Pandey | August 10, 2024 2:07 PM
PM Modi in Wayanad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 10 अगस्त को केरल के आपदा प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. जहां भूस्खलन ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है. पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भूस्खलन से तबाह हुए मुंडक्कई, पंचिरिमट्टम और चूरलमाला बस्तियों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद पीएम मोदी सुबह के करीब 11.15 बजे कन्नूर एयरुपोर्ट से से वायनाड के लिए रवाना हुए.
PM Modi undertakes aerial survey of landslide-affected areas in Wayanad
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हवाई सर्वेक्षण में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन थे. हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी यहां के एसकेएमजे हायर सेकेंडरी स्कूल में उतरेंगे. पीएम मोदी यहां से सड़क मार्ग से भूस्खलन प्रभावित कुछ क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
Kerala | PM Narendra Modi undertook an aerial survey in Wayanad before physically visiting the location of the disaster.
In the aerial survey, he saw the origin of the landslide, which is in the origin of Iruvazhinji Puzha (River). He also observed the worst affected areas of… pic.twitter.com/bGGSbIbbZ6
पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब केरल सरकार ने केंद्र सरकार से आपदा प्रभावित क्षेत्र में पुनर्वास और राहत कार्य के लिए 2 हजार करोड़ रुपये की सहायता मांगी है. 30 जुलाई को केरल में हुए भूस्खलन में 226 लोगों की मौत हो गई और अनेक लोग लापता हैं.