PM Modi: 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन, लाभुकों को सौंपी घरों की चाबी, छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की सौगात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार (30 मार्च) को छत्तीसगढ़ पहुंचे. उन्होंने के बिलासपुर से 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया.  पीएम मोदी ने एक सभा को भी संबोधित किया.

By Pritish Sahay | March 30, 2025 5:51 PM
an image

PM Modi: पीएम मोदी ने रविवार को अपने छत्तीसगढ़ दौरे में 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार मिलकर जन-जन तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए तेजी से प्रयास कर रही है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को घरों की चाबियां भी सौंपी. अपने दौरे में पीएम मोदी ने बिलासपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार अपने हर वादे को पूरा कर रही है. इसके कारण जनता का पार्टी पर भरोसा बढ़ रहा है.

छत्तीसगढ़ को करोड़ों की योजनाओं की सौगात

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने कहा कि “आज पहला नवरात्रि है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है. यह माता कौशल्या का मायका भी है. ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष हैं.” पीएम मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले यहां 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है. आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन लाख लोगों को पक्के घर मिले हैं.

हमने बनाया है हम ही संवारेंगे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर भी बदल रही है और तकदीर भी बदल रही है. छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां शत प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं.  यह इस राज्य का रजत जयंती वर्ष है. उन्होंने कहा कि संयोग से यह साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है. छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है. हमारा संकल्प है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे.

जो वादा किया, उसे पूरा करे दिखाया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी ने अनुभव किया है कि हमारी सरकार कितनी तेजी से अपनी गारंटियां पूरी कर रही है. छत्तीसगढ़ की बहनों से जो हमने वादा किया था, वो पूरा करके दिखाया है. धान किसानों से दो साल का बकाया बोनस मिला है. बढ़े हुए एमएसपी पर धान की खरीदी की गई है. इसे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं. कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में भी खूब घोटाले हुए, भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों को लेकर जांच बैठाई है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करवा रही है. इस ईमानदार प्रयासों का ही नतीजा है कि भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version