PM Modi Interview : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान एक जून को होना है. इस बीच पीएम मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की है. पीएम मोदी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत से लेकर न्यायपालिका पर ममता की टिप्पणी तक हर सवाल का जवाब दिया. यही नहीं प्रधानमंत्री ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के साथ उनके रिश्ते, कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान पर भी बात की.
#WATCH | From CM Arvind Kejriwal’s bail to Mamata's comment on Judiciary, his relationship with CM Naveen Patnaik, high voter turnout in Kashmir and more, PM Modi's sharp poll interview from the lawns at Lok Kalyan Marg
— ANI (@ANI) May 28, 2024
Full Interview to be played out at 10 am (Digital and… pic.twitter.com/njKcBwqgd5
- इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओडिशा का भाग्य बदलने जा रहा है. वहां सरकार बदल रही है. मैंने कहा है कि वर्तमान ओडिशा सरकार की 4 जून को चली जाएगी और 10 जून को बीजेपी का मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेगा.
- मुसलमानों के लिए OBC कोटा पर कलकत्ता HC के आदेश और उसके बाद HC के आदेश पर ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया का जिक्र इंटरव्यू के दौरान किया. उन्होंने कहा कि जब (कलकत्ता) हाई कोर्ट का फैसला आया तो यह स्पष्ट हो गया कि बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा था, लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए अब वे न्यायपालिका का भी दुरुपयोग करने में लग गए हैं. यह बात किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं की जा सकती है.
Read Also : ‘ वोट बैंक की गुलामी..वहां जाकर मुजरा भी करना हो तो करे..’ पीएम मोदी पटना में विपक्ष पर जमकर बरसे..
- इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां तक मोदी का सवाल है मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा रहा हूं और गाली प्रूफ हो चुका हूं. उन्होंने कहा कि मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? विपक्ष के लोगों का मानना है कि गालियां देने का हक उनका ही है. वे इतने हताश-निराश हो गए हैं कि अपशब्द कह रहे हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल के चुनाव में टीएमसी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. इस बार पूरे देश में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई पश्चिम बंगाल होने वाला है. बीजेपी को सबसे ज्यादा सफलता पश्चिम बंगाल में मिलती नजर आने वाली है. बंगाल का चुनाव एक तरफा है.
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप ‘पीएम मोदी तय करते हैं कि कौन जेल जाएगा’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. उन्होंने कहा कि अच्छा होगा कि ये लोग संविधान पढ़ लें, देश के कानून पढ़ने का काम करें, मुझे किसी को कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है. विपक्ष के इस आरोप पर कि पीएम मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे पर, उन्होंने कहा कि विपक्ष ने ये पाप किया है. मैं उसके खिलाफ बोल रहा हूं और यही वजह है कि उन्हें झूठ बोलने के लिए ऐसी चीजों का सहारा लेना पड़ रहा है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी