PM Modi Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वो रविवार को बागेश्वर धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी मंदिर में पूजा की. इसके बाद पीएम मोदी ने छतरपुर में कैंसर के लिए बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट (कैंसर हॉस्पिटल) की आधारशिला रखी. इस खास मौके पर बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे.
पीएम मोदी ने की जनसभा
उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की धरती पर आने का सौभाग्य मिला. उन्होंने कहा कि आस्था का यह केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है. बता दें, 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाला कैंसर अस्पताल कैंसर रोगियों का मुफ्त इलाज करेगा. यह अस्पताल अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित होगा और इसके पैनल में विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे.
#WATCH | | Chhattarpur, Madhya Pradesh | PM Narendra Modi lays the foundation stone of Bageshwar Dham Medical and Science Research Institute for Cancer in Chhattarpur.
— ANI (@ANI) February 23, 2025
The Cancer Hospital, worth over Rs 200 crore, will offer free treatment to underprivileged cancer patients,… pic.twitter.com/GuZVsenPx9
‘कुछ लोग धर्म का मजाक उड़ाते हैं’- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सभा में कहा कि आज कल नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मजाक उड़ाता है. खासकर हिंदुओं की आस्था से नफरत करने वाले लोग हैं. ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते हैं और हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते हैं. उन्होंने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि महाकुंभ 2025 की व्यापक रूप से चर्चा हो रही है. यह अब अपने चरम पर पहुंच रहा है क्योंकि लाखों लोग पहले ही वहां पहुंच चुके हैं, त्रिवेणी में पवित्र स्नान कर चुके हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं. इस भव्य आयोजन से हर कोई स्वाभाविक रूप से आश्चर्यचकित है. यह महाकुंभ एकता के प्रतीक के रूप में आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.
#WATCH | Chhattarpur, Madhya Pradesh | Prime Minister Narendra Modi says, "…The #MahaKumbh2025 is being discussed widely. It is now reaching its culmination as millions of people have already arrived there, taken the holy dip at the Triveni, and sought blessings. Everyone is… pic.twitter.com/62GlUNDRx1
— ANI (@ANI) February 23, 2025
पीएम मोदी की धीरेंद्र शास्त्री ने जमकर सराहना की
कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पीएम मोदी की जमर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे प्रधानमंत्री को पाया है जो सरहद पर तैनात सेना की बात करता है किसानों की बाद करता है. वो संतो और महंतों की चर्चा करते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि तक अस्पतालों में मंदिर थे और अब मंदिर में अस्पताल होगा. यह बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा वरदान है. उन्होंने कहा कि विश्वामित्र का भारत, विश्वमित्र की भूमिका निभा रहा है.
#WATCH छतरपुर, मध्य प्रदेश: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "… हमने ऐसे प्रधानमंत्री को पाया है जो संतो और महंतो की चर्चा करते हैं… अभी तक अस्पतालों में मंदिर थे और अब मंदिर में अस्पताल होगा। यह बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा वरदान है… विश्वामित्र का… https://t.co/hn0jH2HCXd pic.twitter.com/L65uwlmnhF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2025
बालाजी का बुलावा आया है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत ही कम दिनों के अंदर मुझे दूसरी बार वीरों की धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है. इस बार तो सीधे बालाजी का बुलावा आया है. हनुमान जी की कृपा से आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है. मैंने यहां बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्य के लिए मैं धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन करता हूं और बुंदेलखंड के लोगों को बधाई भी देता हूं.
Also Read: इंडो–पैसिफिक रीजन का विवाद क्या है? भारत के महत्व को दरकिनार कर चीन क्यों दिखाना चाहता है दादागिरी
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी