PM Modi Mann Ki Baat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 117वीं बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से संवाद किया. यह 2024 का आखिरी एपिसोड था, क्योंकि इस साल लोकसभा चुनाव के कारण मार्च, अप्रैल और मई में ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं हो सका था. इससे पहले 116वां एपिसोड 24 नवंबर को प्रसारित हुआ था, जिसमें पीएम मोदी ने डिजिटल अपराध, स्वामी विवेकानंद, NCC और लाइब्रेरी जैसे विषयों पर चर्चा की थी. यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और इसका प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों के माध्यम से होता है. ‘मन की बात’ कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में भी सुनाया जाता है.
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ की शुरुआत करते हुए देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि 2025 अब नजदीक है, और इस वर्ष 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने संविधान को हमारे लिए मार्गदर्शक और गाइडिंग लाइट बताया, जिसके कारण आज वह हमसे संवाद कर पा रहे हैं.
क्या कहा पीएम मोदी ने?
मन की बात के 117वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “26 जनवरी 2025 को हमारा संविधान 75 साल पूरे कर रहा है. संविधान हमारा मार्गदर्शक है, हमारा मार्गदर्शक है. इस वर्ष, 26 नवंबर को संविधान दिवस पर, भारत अपने संविधान को अपनाने के 75 वर्ष मनाएगा. इस मील के पत्थर का सम्मान करने के लिए, एक राष्ट्रव्यापी अभियान नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और अपने वीडियो साझा करने के लिए आमंत्रित करता है, जिससे सामूहिक गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा मिलता है. देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए एक विशेष वेबसाइट http://Constitution75.com बनाई गई है. आप संविधान को असंख्य भाषाओं में पढ़ सकते हैं और संविधान से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं.”
In the 117th Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says "On the 26th of January 2025, our Constitution is completing 75 years. The Constitution is our guiding light, it is our guide. This year, on Samvidhan Divas, 26th November, India celebrates 75 years of the… pic.twitter.com/2IbuCigef9
— ANI (@ANI) December 29, 2024
कुंभ आयोजन में पहली बार AI चैटबॉट का इस्तेमाल- PM Modi
मन की बात के 117वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं. जब हम कुंभ में भाग लेंगे, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लेंगे. कुंभ आयोजन में पहली बार AI चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा. AI चैटबॉट के जरिए कुंभ से जुड़ी सभी तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी. कहीं कोई भेदभाव नहीं है, कोई बड़ा नहीं है, कोई छोटा नहीं है. इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है. श्रद्धालुओं को उनके मोबाइल फोन पर सरकार द्वारा स्वीकृत टूर पैकेज, आवास और होमस्टे की जानकारी दी जाएगी.”
In the 117th Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says "The Maha Kumbh is going to be held in Prayagraj from the 13th January. At this time, mammoth preparations are going on at the Sangam banks there. When we participate in the Kumbh, let us make a resolve to… pic.twitter.com/zZiqFXQses
— ANI (@ANI) December 29, 2024
मन की बात के 117वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आप बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज KTB-भारत हैं हम के बारे में जानते होंगे और अब इसका दूसरा सीजन भी आ गया है. KTB का मतलब है कृष, त्रिश और बाल्टीबॉय. ये तीन एनिमेशन कैरेक्टर हमें उन वीरों और बहादुरों के बारे में बताते हैं, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े पुरुष और महिलाएं जिनके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं होती. इसे दूरदर्शन और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. कृष, त्रिश और बाल्टीबॉय की ‘भारत हैं हम’ रेडियो सीरीज को 12 भाषाओं में आकाशवाणी नेटवर्क पर जरूर सुनें. हर रविवार सुबह 10.30 बजे.”
In the 117th Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says "You might be aware of the favourite animation series of children called KTB-Bharat Hain Hum and now its 2nd season is also out. KTB means Krish, Trish and Baltiboy. These three animation characters tell us… pic.twitter.com/NLLARCptsh
— ANI (@ANI) December 29, 2024
मन की बात के 117वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “राज कपूर जी ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया. रफी साहब की आवाज में वो जादू था जो हर दिल को छू जाता था. भक्ति गीत हों या रोमांटिक गाने, दुख भरे गाने, उन्होंने अपनी आवाज से हर भावना को जीवंत कर दिया. अक्किनेनी नागेश्वर राव गारू ने तेलुगु सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनकी फिल्मों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को बहुत अच्छे से प्रस्तुत किया. तपन सिन्हा जी की फिल्मों ने समाज को एक नई दृष्टि दी.”
In the 117th Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says "Raj Kapoor ji introduced the world to the soft power of India through films. Rafi Sahab's voice had that magic which touched every heart. Be it devotional songs or romantic songs, sad songs, he brought every… pic.twitter.com/5z9cmV6jMT
— ANI (@ANI) December 29, 2024
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी