PM Modi Mann Ki Baat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 118वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं. यह इस साल का पहला एपिसोड है. आमतौर पर यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है, लेकिन इस बार अंतिम रविवार को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है. इसलिए पीएम मोदी ने आज, 19 जनवरी को इस कार्यक्रम को संबोधित करने का निर्णय लिया है.
मन की बात के 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह गणतंत्र दिवस बहुत विशेष है. यह भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है. इस वर्ष भारत के संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. मैं संविधान सभा के उन सभी महानुभावों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया.”
In the 118th Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says, "This Republic Day is very special. This is the 75th anniversary of the Republic of India. This year marks 75 years of the implementation of the Constitution of India. I bow to all those great personalities… pic.twitter.com/lnTpBcGvKC
— ANI (@ANI) January 19, 2025
मन की बात के 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं चुनाव आयोग को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जिसने समय-समय पर हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक बनाया है और इसे मजबूत बनाया है. आयोग ने प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग लोगों की शक्ति को मजबूत करने के लिए किया है. मैं निष्पक्ष चुनावों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए चुनाव आयोग को बधाई देता हूं. मैं देशवासियों से बड़ी संख्या में मतदान करने और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भाग लेने और इस प्रक्रिया को मजबूत करने का आग्रह करता हूं.”
In the 118th Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says, "I would also thank the Election Comission which from time to time has modernised our voting process and made it stronger. The Commission has used the power of technology to strengthen people's power. I… pic.twitter.com/QnjaDcfDfr
— ANI (@ANI) January 19, 2025
मन की बात के 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपने देखा होगा कि कुंभ में युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ये बात सही है कि जब युवा पीढ़ी गर्व के साथ अपनी सभ्यता से जुड़ती है, तो उसकी जड़ें मजबूत होती हैं और उसका सुनहरा भविष्य सुनिश्चित होता है. इस बार कुंभ में हम बड़े पैमाने पर डिजिटल फुटप्रिंट्स भी देख रहे हैं.”
In the 118th Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says, "You must have seen that the youth are extensively participating in Kumbh. It is true that when the young generation proudly joins its civilization, then its roots become stronger and its golden future is… pic.twitter.com/Lu1aAEFmTm
— ANI (@ANI) January 19, 2025
मन की बात के 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे वैज्ञानिक अंतरिक्ष में पौधे उगाने और उन्हें जीवित रखने का भी प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए इसरो के वैज्ञानिकों ने लोबिया के बीजों का चयन किया है. 30 दिसंबर को अंतरिक्ष में भेजे गए ये बीज अंतरिक्ष में अंकुरित हो गए हैं. यह एक प्रेरणादायक प्रयोग है जो भविष्य में अंतरिक्ष में सब्जियां उगाने के रास्ते खोलेगा. यह दर्शाता है कि हमारे वैज्ञानिक भविष्य के लिए एक विजन के साथ काम कर रहे हैं.”
In the 118th Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says, "Our scientists are also trying to grow plants in space and keep them alive. For this, ISRO scientists have selected cowpea seeds. These seeds sent in space on 30 December have germinated in space. This is… pic.twitter.com/YOzapQGzrN
— ANI (@ANI) January 19, 2025
मन की बात के 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “IIT मद्रास का ExTeM सेंटर अंतरिक्ष में निर्माण के लिए नई तकनीकों पर काम कर रहा है. यह सेंटर अंतरिक्ष में 3D प्रिंटेड बिल्डिंग, मेटल फोम और ऑप्टिकल फाइबर जैसी तकनीकों पर शोध कर रहा है और बिना पानी के कंक्रीट बनाने जैसी क्रांतिकारी विधियाँ विकसित कर रहा है. यह शोध भारत के गगनयान मिशन और भविष्य के अंतरिक्ष स्टेशनों को मज़बूत करेगा.”
In the 118th Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says, "The ExTeM centre of IIT Madras is working on new technologies for manufacturing in space. This centre is researching technologies like 3D printed buildings, metal foams and optical fibres in space, and… pic.twitter.com/Wim2RTyZOO
— ANI (@ANI) January 19, 2025
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी