पीएम मोदी ने कहा कि, अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रज्जवलित ज्योति से मिला दिया गया. पीएम मोदी ने कहा कि इस भाविक मौके पर देशवासियों और शहीद के परिवारों की आंखों में आंसू थे. पीएम मोदी ने किया कि, इंडिया गेट पर नेताजी की डिजिटल प्रतिमा स्थापित की गई है, इसका देश ने जिस प्रकार से स्वागत किया, उसे कभी नहीं भूलाी जा सकता.
पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि, देश में अभी पद्म सम्मान की घोषणा हुई है. पद्म पुरस्कार पाने वालों में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ये हमारे देश के अनसंग हीरोज हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं.
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि, प्रकृति प्रेम और हर जीवन के लिए करुणा हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. पीएम मोदी ने कहा कि इसकी झलक देख मेंतब दिखी मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में एक बाघिन ने की मौत हुई. पीएम मोदी बोले की इस बाघिन की मृत्यु ने लोगों को इतना भावुक कर दिया जैसे उनका कोई अपना दुनिया छोड़ गया हो.
पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख को जल्द ही शानदार ओपन सिंथेटिक ट्रैक और एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल स्टेडियम की सौगात मिलने वाली है. पीएम मोदी ने कहा कि ये स्टेडियम 10 हजाकर फीट से अधिक की ऊंचाई पर बन रहा है. पीएम ने बताया कि जल्द ही इसका निर्माण हो जाएगा. पीएम ने कहा कि, यह लद्दाख का सबसे बड़ा ओपन स्टेडियम होगा. इसमें एक साख 30 हजार दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं.
Posted by: Pritish Sahay