PM Modi Meeting: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में बड़ी तैयारी, पीएम मोदी ने सचिवों के साथ की सुरक्षा समीक्षा बैठक

PM Modi Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बने हालात को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी घटनाओं और तैयारियों की समीक्षा के लिए विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और रक्षा, गृह, विदेश, सूचना एवं प्रसारण, ऊर्जा, स्वास्थ्य और दूरसंचार सहित प्रमुख मंत्रालयों के सचिवों ने हिस्सा लिया.

By Pritish Sahay | May 8, 2025 4:15 PM
feature

PM Modi Meeting: प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने देश का आंतरिक सुरक्षा-सतर्कता और परिचालन तैयारियों समेत कई मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिया. पीएम मोदी ने विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों को उच्च स्तरीय बैठक में निरंतर सतर्कता और स्पष्ट संवाद बनाए रखने को कहा. यह अहम बैठक ऑपरेशन सिंदूर के एक दिन बाद गुरुवार को की.

सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई. जिन मुद्दों पर पीएम मोदी ने बात की उनमें…

  • नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना
  • गलत सूचना और फर्जी खबरों से निपटने के प्रयास
  • महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करना

इसके अलावा पीएम मोदी ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि मंत्रालयों को राज्य प्राधिकारियों और जमीनी स्तर के संस्थानों के साथ निकट समन्वय बनाए रखना जरूरी है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक उच्च स्तरीय बैठक में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों ने भाग लिया. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित हाल के घटनाक्रम को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तैयारियों और अंतर-मंत्रालयी समन्वय की समीक्षा की गई. बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने परिचालन निरंतरता और संस्थागत तालमेल के लिए मंत्रालयों और एजेंसियों के बीच निर्बाध समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया.

पीएम मोदी ने सतर्कता, तालमेल और स्पष्ट संचार का किया आह्वान

रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में पीएम मोदी ने अधिकारियों से निरंतर सतर्कता, संस्थागत तालमेल और स्पष्ट संचार का आह्वान किया है. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, परिचालन तैयारियों और नागरिक सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की बात भी कही. यह बैठक भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले करने के एक दिन बाद हुई. हमले में जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा के अड्डे मुरीदके को निशाना बनाया गया है.

पीएम मोदी ने की समीक्षा

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए मंत्रालयों की योजना और तैयारी की समीक्षा भी की. सचिवों को अपने-अपने मंत्रालय के कार्यों की व्यापक समीक्षा करने और आवश्यक प्रणालियों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, ताकी तत्परता, आपातकालीन प्रतिक्रिया और आंतरिक संचार प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान दिया जाए. मंत्रालयों को सभी प्रकार की उभरती स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

Also Read: Blasts in Lahore: धमाके से पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह, लाहौर में भारी तबाही

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version