पीएम मोदी का तीन राज्यों का मेगा दौरा आज से, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे. सिवान में वह नई रेल परियोजना और वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वो ओडिशा और आंध्रा प्रदेश भी जाएंगे. पीएम मोदी इस बार योग दिवस पर विशाखापट्नम में रहेंगे.

By Ayush Raj Dwivedi | June 20, 2025 8:04 AM
an image

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो दिनों में बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस दौरान वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जनसभाओं को संबोधित करेंगे और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.

बिहार में रेल परियोजनाएं, ‘मेक इन इंडिया’ और नमामि गंगे की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी बिहार के सिवान में 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी नई वैशाली-देवरिया रेल लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे. साथ ही मुजफ्फरपुर-बेतिया-पाटलिपुत्र-गोरखपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. मोदी सारण जिले के मढ़ौरा संयंत्र में निर्मित रेल इंजन को गिनी गणराज्य के लिए निर्यात के तहत रवाना करेंगे. यह संयंत्र से विदेशों के लिए भेजा जाने वाला पहला इंजन है, जो अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है.

इस मौके पर पीएम मोदी नमामि गंगे परियोजना के तहत 1,800 करोड़ रुपये की लागत से बने छह मलजल उपचार संयंत्रों (STPs) का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वह 53,600 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पहली किस्त भी प्रदान करेंगे और 6,600 से अधिक बन चुके मकानों के लिए ‘गृह प्रवेश’ कराएंगे.

ओडिशा में 18,600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और महिला सम्मान

ओडिशा के भुवनेश्वर में पीएम मोदी 18,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे. ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, कृषि, स्वास्थ्य, सड़कों, पुलों, रेलवे लाइन और शहरी परिवहन से संबंधित हैं.

ओडिशा में पहली बार जिले को राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ने वाली ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई जाएगी. साथ ही प्रधानमंत्री 100 इलेक्ट्रिक बसों को भी रवाना करेंगे, जो राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (CRUT) प्रणाली के तहत चलाई जाएंगी.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में आंध्र प्रदेश जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. यह आयोजन समुद्र तट पर होगा, जिसमें लगभग 5 लाख लोग हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही देशभर में 3.5 लाख से अधिक स्थानों पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version